Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

औरंगजेब की कब्र विवाद पर UN तक पहुंची गुहार, मुगल वंशज याकूब तुसी ने मांगी अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा

Live UP News24 Desk: मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर जारी विवाद अब अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंच गया है। खुद को अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर का वंशज बताने वाले याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को पत्र लिखकर औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। यह कब्र महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) जिले के खुल्दाबाद में स्थित है।

- Advertisement -

तुसी ने अपने पत्र में दावा किया है कि वे उस वक्फ संपत्ति के मुतवल्ली (प्रबंधक) हैं, जहां औरंगजेब की कब्र स्थित है। उन्होंने इस मकबरे को ‘राष्ट्रीय महत्व का स्मारक’ बताते हुए कहा कि यह संरक्षित स्मारक प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल और अवशेष अधिनियम, 1958 के अंतर्गत आता है।

तुसी ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का हवाला देते हुए कहा कि यदि इस ऐतिहासिक स्मारक को क्षति पहुंचती है या इसका अवैध रूप से परिवर्तन किया जाता है, तो यह UNESCO कन्वेंशन 1972 का उल्लंघन होगा, जिस पर भारत ने भी हस्ताक्षर किए हैं।

उन्होंने कहा कि हाल के समय में फिल्मों, मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, जिससे समाज में गलतफहमियां और तनाव उत्पन्न हुआ। पिछले महीने नागपुर में एक रैली के दौरान औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग के चलते हिंसा भड़क गई थी।

याकूब तुसी ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि वह केंद्र सरकार और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को निर्देशित करे कि औरंगजेब की कब्र को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें