Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

The World’s Most Expensive Villain: दुनिया के सबसे महंगे विलेन जैक निकोल्सन ने 36 साल पहले ली थी 500 करोड़ से ज्यादा की फीस!

The World’s Most Expensive Villain: फिल्मों में विलेन का रोल हमेशा खास होता है। कई बार उनकी एक्टिंग और किरदार की वजह से ही फिल्म को नई ऊंचाइयां मिलती हैं। आमतौर पर हीरो को फिल्मों में विलेन से ज्यादा फीस दी जाती है, लेकिन एक फिल्म ऐसी भी है जिसमें खलनायक ने नायक से कहीं ज्यादा फीस लेकर इतिहास रच दिया।

- Advertisement -

1989 की फिल्म ‘बैटमैन’ का रिकॉर्ड

1989 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘बैटमैन’ ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि इसके कलाकारों की फीस भी चर्चा का विषय बन गई। इस फिल्म में माइकल कीटन ने बैटमैन (नायक) का किरदार निभाया, जबकि खलनायक ‘जोकर’ के रूप में जैक निकोल्सन को कास्ट किया गया।

विलेन ने छोड़ा हीरो को पीछे

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, माइकल कीटन को इस फिल्म के लिए 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 41 करोड़ रुपये फीस दी गई थी। वहीं, जैक निकोल्सन ने ‘जोकर’ के किरदार के लिए 60 मिलियन डॉलर यानी करीब 500 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस ली। यह फीस फिल्म के प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल के कारण और भी बढ़ गई, जिससे जैक निकोल्सन दुनिया के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले विलेन बन गए।

खलनायक के किरदार ने रचा इतिहास

जैक निकोल्सन का ‘जोकर’ का किरदार आज भी सिनेमा इतिहास में याद किया जाता है। उनकी एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों को इतना प्रभावित किया कि यह किरदार आइकॉनिक बन गया। ‘बैटमैन’ फिल्म की सफलता में विलेन के इस किरदार का बड़ा योगदान माना जाता है।

Also Read: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण, वीडियो वायरल!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें