Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बिकरु कांड की तीसरी बरसी, जानिए क्या-क्या हुआ 3 सालों में !

उत्तर प्रदेश के कानपुर का गैंगस्टर विकास दुबे कांड आज भी सभी सबको याद है। कानपुर के बिकरू गांव में 2 जुलाई 2020 की रात शायद ही कोई भूल पाया हो। गैंगस्टर विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर गोलियों की बौछार की गई थी। विदित हो कि, डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिस कर्मियों की नृशंस हत्या कर दी गई। बता दें कि, इस घटना के आज 3 साल पूरे हो गए। इस दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

- Advertisement -

मिली जानकारी के अनुसार, इस कांड में शामिल 45 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में 5 लोगों को जमानत मिली, जबकि 40 अभी भी जेल में हैं। बताया जा रहा है कि, विकास दुबे और उसके गैंग की अभी तक 72 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इसके साथ ही 7 पर NSA और 45 पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। केस इतना बड़ा था कि तीन साल बाद भी पुलिस की कार्रवाई जारी है।

79 मुकदमे हुए दर्ज

बिकरू कांड के बाद विकास दुबे और उसके गैंग के सदस्यों, सहयोगियों सहित 91 लोगों के खिलाफ 79 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। जिसमें 63 केस में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। हालांकि अभी तक दो मामले विवेचनाधीन हैं। जिस पर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। 6 अपराधियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत होने के कारण इन पर दर्ज मुकदमों में अंतिम रिपोर्ट लगा दी गई है।

कोर्ट में पैरवी न करने का आरोप

सूत्रों के मुताबिक, बिकरू कांड से जुड़े मुकदमों की सुनवाई कानपुर की स्पेशल कोर्ट में चल रही है। वकील और आरटीआई एक्टिविस्ट का आरोप है कि, बिकरू कांड से संबंधित कई मुकदमों में जान बूझकर कोर्ट में पैरवी नहीं की जा रही है। इस संबंध में जांच करके कार्रवाई की जाए।

खुशी दुबे के वकील शिवाकांत दीक्षित ने SIT (Special Investigation Team) पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि, खुशी के खिलाफ गलत तरीके से सिम इस्तेमाल मामले में FIR दर्ज कराई गई थी। 3 साल में इस केस में सिर्फ 4 गवाहों का एग्जामिनेशन हुआ है। 6 महीने में एक भी गवाह अभी तक कोर्ट में नहीं आया है।

खुशी दुबे के मामलों में चल रही गवाही

बिकरू कांड में आरोपी अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को चौबेपुर पुलिस ने मुख्य मामले में आरोपी बनाने के साथ ही दूसरे की ID से लिए गए सिम कार्ड का उपयोग करने के मामले में भी आरोपी बनाया था। मुख्य मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 13 पॉक्सो कोर्ट में चल रही है वहीं दूसरे मामले की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही है।

वर्तमान में दोनों ही मामलों में खुशी दुबे जमानत पर है। ऐसे में दोनों ही मामलों में आरोप तय होने के बाद गवाही अभी तक चल रही है। मुख्य मामले में अभियोजन लगातार गवाहों को पेश कर रहा है, जिनसे बचाव पक्ष जिरह कर रहा है। वहीं किशोर न्याय बोर्ड में चल रहे मामले में वादी मुकदमा केएन राय सहित करीब पांच गवाहों की गवाही हो चुकी है। उसके बाद लंबे समय से अभी कोई गवाह नहीं पेश हुआ है। इससे यह मामला भी अभी फैसले से काफी दूर है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें