Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

9 अक्टूबर को को रामनगरी से चलेगी सरकार, तैयारी में जुटा प्रशासन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक इस बार रामनगरी अयोध्या में होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर अयोध्या में 11 अक्तूबर को होने वाली दीपोत्सव से पहले रामनगरी में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है। जानकारी मिल रही है कि कई बदलाव और मंत्रिपरिषद में नए लोगों को जगह मिल सकती है। साथ ही कई मंत्रियो को बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में कैबिनेट बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान पूरी सरकार अयोध्या में ही मौजूद रहेगी।

- Advertisement -

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक 9 नवंबर को होगी। जोकि अयोध्या स्थित अंतरराष्ट्रीय कथा धाम में की जायेगी। सूत्रों के अनुसार, बैठक में अयोध्या से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। शासन की ओर से सभी कैबिनेट मंत्रियों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए संदेश भेजा गया है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के गठन के साथ-साथ अन्य प्रस्तावों पर मुहर लगने की सम्भावना है। विदित हो कि इससे पहले शिवनगरी काशी और संगम नगरी में कैबिनेट की बैठक हो चुकी है। अयोध्या में होने वाली कैबिनेट की बैठक को लेकर प्रशासन तैयारी में लगा हुआ है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें