Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी में खाकी फिर शर्मसार: तीन पुलिसकर्मियों ने सरेराह लूट लिए लाखों रुपये, दो दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

यूपी में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है। नया मामला यूपी के कानपुर का है। यहां तीन पुलिसकर्मियोंं ने एक कारोबारी को पकड़कर पीटा और उससे लाखों रुपये लूट लिए। फिलहाल तीनों आरोपियों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आईपीएस विजय ढुल ने मामले की पुष्टि की है।

- Advertisement -

 

आईपीएस ढुल ने एक वीडियो जारी कर इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा, कानपुर के थाना सचेंडी पर एक शिकायत मिली, जिसमें एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि 22 फरवरी को घर लौटते समय तीन पुलिसकर्मियों ने डरा धमकाकर 5 लाख 30 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित ने बताया कि इसमें दो व्यक्ति सादे वर्दी में थे जबकि एक खाकी वर्दी में था।

 

 

आईपीएस ढुल ने कहा कि इस आरोप की जब थाना प्रभारी द्वारा जांच की गई तो उसमें सत्यता पाई गई। तीनों पुलिसकर्मियों की पहचान दरोगा यतीश सिंह, दरोगा रोहित और हेड कॉन्स्टेबल अब्दुल राफे के रूप में हुई है। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही तत्काल प्रभाव से इन्हें निलंबित कर दिया गया है। पीड़ित व्यक्ति द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें