Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बाराबंकी में तीन मंजिला इमारत जमींदोज: दो की मौत कई लोग मलबे में दबे !

बाराबंकी जनपद से बड़े हादसे की खबर सामने आयी है। यहां एक तीन मंजिला इमारत अचानक गिर गई। जिसके मलबे में दब कर दो लोगों की मौत हो गई। अभी मलबे में कई लोगों के दबे होने की संभावना बताई जा रही है। घटना की सूचना होते ही NDRF की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। मौके पर पहुंची टीम ने 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। अभी राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि 4 लोग अभी भी मलबे में दबे हैं। जिनके बचाव के लिए बुलडोजर, ड्रिल मशीन, फावड़े आदि से मलबे को हटाया जा रहा है।

- Advertisement -

तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई।

यह बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र की है। घटना करीब सुबह 3 बजे की है, उस वक्त सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। तभी अचानक एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। हादसे के बाद कोहराम मच गया। अचानक हुए इस हादसे में सोते हुए ही कई लोग ईमारत के मलबे में फस गए। यह इमारत हाशिम नाम के शख्स की थी। मकान के गिरने से आस-पड़ोस में रहने वाले कई लोग भी इसकी चपेट में आ गए। हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। हादसा इतना भयानक था कि बाद में पुलिस ने NDRF और SDRF की टीमों को रेस्क्यू के लिए बुलाया।

हादसे से बचे आजम ने अपनी आपबीती बताया कि वो तीसरी मंजिल पर तीन अन्य लोगों के साथ सो रहे थे। तभी सोते हुए अचानक धमाके की आवाज आयी। जब आँख खुली तो मंजर बेहद डरावना था, हम नीचे गिरे हुए थे। उन्होंने बताया कि उनके सर पर काफी चोट आयी, लेकिन बाकी के लोग मलबे में दब गए। उसने बताया कि अभी तक 12 लोगों को निकाला जा चुका है। लेकिन अभी भी 3-4 लोगों के फसे होने की उम्मीद है। मलबे से निकाले गए घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बिल्डिंग कुछ साल पहले ही बनी थी। मकान जर्जर हालत में नहीं था, ऐसे में मकान कैसे गिरा अभी इसकी जांच की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें