Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘2027 में फंसा हूं, आखिरी इंसान हूं.. 2027 में दुनिया हो जाएगी खत्म ?

भव‍िष्‍य जानने की ख्‍वाह‍िश हर किसी की होती है. हर इंसान चाहता है कि आगे के वर्षों में उसके साथ क्‍या होने वाला है, इसकी जानकारी उसे पहले ही मिल जाए ताकि दिक्‍कतों से निपटने की वह तैयारी कर ले. ज्‍योत‍िष ने कई बार इसे साबित भी किया है. लोगों को वर्षों ही नहीं, सद‍ियों पुरानी और आगे की जानकारी दी है. लेकिन वैज्ञानिक नहीं मानते. उनका कहना है कि ऐसी कोई चीज नहीं होती. वहीं, अब एक शख्‍स ने दावा किया है वह 4 साल आगे की दुनिया देखकर लौटा है. बताया कि उस समय धरती कैसी दिखेगी. लेकिन एक बात जो उसने बताई, उसे जानकर लोग हैरान हैं. उसने जो सबूत पेश किए हैं वह बेहद डरावने हैं. कोई भी इन्‍हें देखकर कांप जाएगा.

- Advertisement -

जेवियर नाम के इस टाइम ट्रैवलर ने 2027 में दुनिया कैसी होगी, उसकी बेहद खौफनाक और डरावनी तस्‍वीर पेश की है. जेवियर ने कहा कि वह दुनिया का पहला शख्‍स है जो आज से 6 साल आगे की दुनिया देखकर लौटा है. उसने देखा कि धरती पर उसके सिवा और कोई नहीं है. सिर्फ चारों ओर बड़ी-बड़ी इमारतें हैं. वह कई जगहों पर गया, जैसे रोम, इटली में कोलोसियम, जहां आमतौर पर पर्यटकों की भीड़ रहती है, हर समय चहल पहल नजर आती थी, वहां कोई नजर नहीं आता. यह शख्‍स ही दुनिया में बचा हुआ एकमात्र व्यक्ति था. जेवियर ने इन जगहों के वीडियोज भी बनाए और सबूत के तौर पर सोशल मीडिया में शेयर किए. पहली बार यह शख्‍स 2021 में सामने आया था और तब भी कुछ ऐसे ही दावे किए थे, ज‍िसे सुनकर लोग चौंक उठे थे.

टिकटॉक पर शेयर 21 सेकेंड के वीडियो में जेवियर ने एक बिल्डिंग से नीचे का नजारा दिखाया. इसे एक छत से रिकॉर्ड किया गया था. चारों ओर बड़ी बड़ी इमारतें नजर आ रही थीं. और बिल्‍कुल खाली चौराहा. लोगों का नामोनिशान नहीं था. कुछ वाहन खड़े नजर आ रहे थे. लेकिन इंसान बिल्‍कुल भी दिखाई नहीं दे रहे थे. वीडियो के कैप्‍शन में शख्‍स ने लिखा, मेरा नाम जेवियर है और मैं दुनिया में अकेला हूं.

जेवियर ने बताया कि उस वक्‍त वह अंतिम जीवित मानव नजर आ रहा था. जब लोगों ने उसके दावों पर सवाल उठाए तो जेवियर ने टिकटॉक पर एक वीडियो साझा करके टिप्पणी का जवाब दिया. इस क्‍ल‍िप में वह अपनी घड़ी के साथ एक खाली सड़क को देखता हुआ नजर आ रहा है. गाड़ियां सड़क के किनारे खड़ी थीं और कोई ट्रैफ‍िक नजर नहीं आ रहा था. शहर पूरी तरह से खाली लग रहा था क्योंकि आसपास कोई नहीं था. एक भी पैदल यात्री भी नहीं. जबकि उस समय शाम के सिर्फ 8.09 बज रहे थे. रोम में वह बिल्‍कुल दिन के समय घूम रहा था लेकिन वहां कोई नजर नहीं आया.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें