Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

70 हजार की बाइक का ट्रैफिक पुलिस ने काटा दो लाख का चालान !

गाजियाबाद: ऑनलाइन चालान में गड़बड़ी के कई मामले सामने आते रहते हैं। चालान गड़बड़ी का ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है। बुलंदशहर के अकबरपुर झोझा निवासी महबूब की 70 हजार की बाइक का दो लाख रुपये का चालान काट दिया। गाजियाबाद यातायात पुलिस ने 7 जनवरी को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो लाख का चालान काट दिया। इसका पता उन्हें चालान कटने के छह महीने बाद चला, जब वो बाइक को बेचने के लिए ऐजेन्सी पहुंचे।

- Advertisement -

आपको बता दें कि महबूब कारपेंटर का काम करते हैं। उनकी दुकान तिगरी कट के पास है। उन्होंने बताया कि सात जनवरी को वो काम से घर लौट रहे थे। जाम के कारण वे हाईवे की बीच लेन (दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे) से जाने लगे। इसी बीच लालकुआं के पास ट्रैफिक पुलिस ने उनकी बाइक की फोटो ले ली। जिसके बाद वो एनएच नौ से लालकुआं उतर कर अपने घर आ गये।

महबूब का कहना है कि एक महीने पहले वो अपनी बाइक को बेचने के लिए ऐजेन्सी गए थे। तभी उन्हें पता चला कि उनकी बाइक पर दो लाख का चालान लगा हुआ है। चालान देखने पर उन्हें पता चला कि चालान गाजियाबाद का कटा हुआ है। जिसके बाद वे गाजियाबाद पुलिस लाइन स्थित यातायात पुलिस कार्यालय गए। जहां उन्हें पता चला कि चालान की राशि बीस हजार होनी चाहिए थी।

यातायात पुलिस के अनुसार एक्सप्रेसवे पर प्रतिबंधित वाहन का चालान 20 हजार रुपये है। लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण ये 2 लाख हो गया। दो लाख का चालान कैसे हुआ अभी इसकी छानबीन की जा रही है। जांच के बाद इसे सुधारा जाएगा।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें