Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ट्रेन हादसे में कब तक जाएंगी जानें: 6 सप्ताह में ही तीन बड़े हादसे, 17 लोगों की मौत, कब जागेगी सरकार?

देश में हर बार ट्रेन हादसों के बाद सरकार दावा करती है कि आगे से सब सही हो जाएगा लेकिन दावे केवल कागजी ही रह जाते हैं। पिछले छह सप्ताह में ही देश में तीन बड़े ट्रेन हादसे हो चुके हैं जिनमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अब तक कोई ठोस कदम उठाया जाता नहीं दिख रहा है। हर बार ट्रेन हादसों के बाद जांच बैठाई जाती है लेकिन उसका होता क्या है? पिछले साल ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे के बाद से सुरक्षा को लेकर चिंता अब तक बनी हुई है। ओडिशा के उस हादसे में करीब 290 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन हुआ क्या, आज भी ट्रेनें पटरियों से उतर जा रही हैं। लगातार हादसे हो रहे हैं, जानें जा रही हैं। तो क्या यह माना जाए कि हर हादसे के बाद सिर्फ खानापूर्ति की जाती है, असल में कोई कदम नहीं उठाया जाता?

- Advertisement -

यह सवाल इसलिए है क्योंकि अब झारखंड में ट्रेन हादसा हुआ है। इसमें दो लोगों की जान चली गई है। पिछले महीने 17 जून को कंचनजंगा एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत और 60 से अधिक घायल हुए थे। अधिकारियों के अनुसार, न्यू जलपाईगुड़ी के पास टक्कर इसलिए हुई, क्योंकि एक मालगाड़ी सिग्नल को अनदेखा करते हुए कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई।

इसी महीने 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गोंडा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की आठ बोगियां पटरी से उतर गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 35 से ज्यादा घायल हुए। इस हादसे को लेकर अधिकारियों का कहना है कि चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन दुर्घटना ट्रैक में तोड़फोड़ के कारण हुई। इसके बाद 30 जुलाई को हावड़ा-मुंबई मेल और एक मालगाड़ी का आपस में टक्कर होने की आशंका है

पिछले साल ओडिशा रेल हादसा के बाद से सुरक्षा को लेकर चिंता जस की तस बनी हुई है। इस हादसे में करीब 290 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि, ओडिशा रेल हादसे के बाद भी कई रेल दुर्घटनाएं देखने को मिली। मंगलवार को झारखंड के बाराबाम्बो में हावड़ा-मुंबई मेल की 18 बोगिया पटरी से उतर गई। इस हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हुए। इस हादसे को लेकर पिछले छह हफ्तों में कई ट्रेन पटरी से उतर गईं और तीन यात्री ट्रेन दुर्घटनाएं हुई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें