Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

एक बार फिर ट्रेन हादसा: अब साबरमती एक्सप्रेस के 22 कोच डिरेल, कानपुर में हुआ हादसा, कई ट्रेनें निरस्त

देश में लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं। अब नया हादसा यूपी के कानपुर में हुआ है। यहां कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के आगे होल्डिंग लाइन के पास साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। इसी बीच कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

- Advertisement -

फिलहाल रेलवे पुलिस और फायर विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। यात्रियों को बसों और थ्री फेज मेमू से सेंट्रल स्टेशन पहुंचाया जा रहा है। चालक के अनुसार,  प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया, जिससे इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त/झुक गया। ट्रेन की रफ्तार करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे थी। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका

वहीं, हादसे वाली जगह पर तीन फीट की रेलवे पटरी मिली है, जो पुरानी सी है। घटनास्थल पर पहुंचे तमाम अधिकारी जांच कर रहे हैं। ट्रैक बनाने के लिए कानपुर लोको शेड से एआरटी आई है।आधा दर्जन से अधिक जेसीबी भी ट्रैक ठीक करने के लिए जुटी हुई हैं। साथ ही, झांसी और प्रयागराज मंडल से भी एआरती बुलाई गई है। ट्रैक के कल शाम तक ठीक होने की उम्मीद।

इस हादसे को देखते हुए कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है और कुछ को डायवर्ट किया गया है। गाड़ी संख्या 11110 (लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन को निरस्त किया गया है। वहीं डायवर्जन में 15024 (यशवंतपुर-गोरखपुर जंक्शन), 15066 (पनवेल-गोरखपुर जंक्शन),  11123 (ग्वालियर-बरौनी जं.), 09465 (अहमदाबाद-दरभंगा जंक्शन), 12591 (गोरखपुर जं.यशवंतपुर), 11124 (बरौनी जं.-ग्वालियर), 05303 (गोरखपुर जं. महबूबनगर रेलवे स्टेशन) शामिल है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें