Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

इश्क में मिली वेबफाई तो किन्नर ने हर पुरुष से बदला लिया, 73 प्रेमी बनाए, बैंक में जमा करा लिए 7 करोड़

इश्क में बेवफाई मिली तो एक किन्नर ने 73 प्रेमी बना लिए। हर पुरुष से वो बदला लेना चाहती थी। इसलिए हर रोज एक प्रेमी बनाती और उनसे पैसे, मोबाइल जो भी मिल सकता था, ऐंठना शुरू कर देती। इन प्रेमियों से उसने अपने बैंक खाते में 7 करोड़ रुपये जमा करा लिए। आई फोन से लेकर महंगी कार तक सबकुछ खरीद लिया। बड़ा सा महल रहने के लिए बनवा लिया। अब हर कोई इससे प्रेम करना चाहता है लेकिन किन्नर ने  दो टूक कह दिया अब मैं अपनी शर्तों पर जिंदगी जिऊंगी। आखिर कौन है ये किन्नर और क्या है इसकी फिल्मी कहानी, सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग, तो चलिए सुनाते हैं ये कहानी, शेयर जरूर करिएगा।

- Advertisement -

अपने प्रेमी पर वो जान छिड़कती थी। उसका हाथ अपने हाथों में लेकर घंटों उसके साथ बैठकर बातें करतीं। एक दिन  उसके प्रेमी ने कहा कि चलो, कहीं बाहर घूमने चलते हैं, और फिर वे निकल पड़े। कुछ दिन दोनों साथ बिताए लेकिन एक सुबह जब वो सोकर उठी तो देखा कि रूम में उसका प्रेमी नहीं है। उसने फोन मिलाया तो फोन स्विच ऑफ। उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। शाम तक जब नहीं लौट तो वो समझ गई कि प्रेमी ने उसे धोखा दे दिया है। सारे बिल चुकाने के लिए उसे होटल में अकेला छोड़कर गया है।

इस वेबफाई ने उसे ऐसा तोड़ा कि उसने हर मर्द से बदला लेने की कसम खा ली।  के लिए उसने एक-एक कर पुरुषों को ठगना शुरू किया। 13 साल के भीतर उसने 73 लोगों को अपना शिकार बनाया और इनसे करीब 7 करोड़ 38 लाख रुपये की रकम ऐंठ ली।

ये कहानी है थाईलैंड की ट्रांसजेंडर महिला उथाई नंतखान उर्फ एमी की, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एमी का प्रेमी जापान का रहने वाला था। अपने प्रेमी से धोखा मिलने के बाद एमी को एक और जापानी शख्स मिला, लेकिन उसने भी उसके साथ धोखा किया। इसके बाद एमी को जापानी पुरुषों से नफरत हो गई और उसने तय किया कि अपना बदला लेगी। यहीं से ठगी की वो कहानी शुरू हुई, जिसमें एक-एक कर 73 लोग फंस गए। इन 73 लोगों से उसने लगभग 30 मिलियन बहत (7 करोड़ 38 लाख रुपये) की रकम अपनी झूठी कहानियां सुनाकर ठगी।

एमी की करतूतों का खुलासा उस वक्त हुआ, जब थाईलैंड घूमने आए एक जापानी शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि एमी नाम की एक ट्रांसजेंडर महिला ने उसे 15 मिलियन बहत का चूना लगाया है। उसकी मुलातात इसी साल जनवरी के महीने में एमी से हुई थी। एमी ने उससे कहा कि वो हांगकांग की रहने वाली है और घूमने के लिए थाईलैंड आई थी। उसने बताया कि किसी ने उसका पासपोर्ट और पर्स चुरा लिया है। इसके बाद एमी ने उस शख्स से होटल का बिल भरने के लिए रकम उधार ली। धीरे-धीरे एमी ने उससे नजदीकी बढ़ाई और उसके साथ अंतरंग संबंध बना लिए। पुलिस ने कड़ियां जोड़नी शुरू कीं और 4 अगस्त को 49 साल की इस ट्रांसजेंडर महिला को बैंकॉक से गिरफ्तार कर लिया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें