Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भोजपुरी इंडस्ट्री में छा गए ट्रेंडिंग प्रोड्यूसर नवीन पाठक, एक साथ कर दिया 5 फिल्मों का ऐलान

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में नए तेवर के साथ बेहतर और यूनिक कंटेंट पर एक के बाद एक फिल्में बना रहे इस समय के सबसे ट्रेंडिंग प्रोड्यूसर नवीन पाठक और उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी कुकी इंटरनेशनल फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। प्रोडक्शन हाउस ने एक साथ पांच फिल्मों का ऐलान कर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। ये सभी फिल्में सामाजिक सरोकार से, घर परिवार से जुड़ी हुई बेहद ही पारिवारिक फिल्मे हैं।

- Advertisement -

 

बिहार के सीवान में चौथी फिल्म की शूटिंग के साथ ही कुकी इंटनेशनल फिल्म्स और कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स ने अपने साझा बैनर के तहत एक साथ 5 फिल्मों का ऐलान कर सबको चौंका दिया। एक साथ 5 फिल्मों के ऐलान के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में तेजी से पॉपुलर हो रहे प्रोड्यूसर नवीन पाठक और गोविंद गिरि की चर्चा अचानक और तेज हो गई है। इंडस्ट्री का हर शख्स अब इन दोनों प्रोड्यूसरों और इनकी प्रोडक्शन कंपनी के बारे में जानने को इच्छुक दिख रहा है और यही इनकी जीत है।

 

 

भोजपुरी इंडस्ट्री को एक नए और बेहतर मुकाम तक ले जाने के लिए जो प्रयास शुरू किया है नवीन पाठक ने उसमें अब यह नई लकीर खींची जा चुकी है। जिन पांच फििल्मों का ऐलान इस प्रोडक्शन हाउस ने किया है उनमें केहू केतनो दुलारी बाकी माई ना होई., हम ही हैं ठाठ बनारसिया, महिमा जितिया माई के, प्रोडक्शन नंबर 7 और प्रोडक्शन नंबर 8( अभी नाम फाइनल नहीं) शामिल हैं।

 

 

अगले साल दोगुनी फिल्में

नवीन पाठक ने कहा, ‘हमें खुशी है कि हमने जो वादा किया था अपने दर्शकों से उसे पूरा कर पाए। हमने एक साथ पांच फिल्मों का अब ऐलान कर दिया है। अगले साल हम इससे दोगुना का टारगेट लेकर चल रहे हैं। कंटेंट के स्तर पर, गाने के स्तर पर, फिल्मांकन के स्तर पर, हर स्तर पर हम इंडस्ट्री में कुछ बेहतर की उम्मीद के साथ आए हैं और वही दे रहे हैं। अपनी पहली ही फिल्म के साथ हम अपने सिद्धांतों के साथ ही आगे बढ़ रहे हैं। हम ना तो झुके हैं और ना ही झुकेंगे। हम व्यावसायिक फिल्में बनाएंगे लेकिन दर्शकों को छलेंगे नहीं। मार्केट के हिसाब से ही फिल्में बनेंगी लेकिन बिल्कुल वैसी बनेंगी जैसी दर्शक देखना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि मेरी हर फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करेगी।’

 

 

नए कलाकारों को लगातार दे रहे हैं मौका

नए कलाकारों पर बात करते हुए नवीन पाठक ने कहा, ”बिल्कुल नए कलाकारों के लिए हमारे प्रोडक्शन हाउस का दरवाजा हमेशा खुला है। हम पहली फिल्म से ही नए लोगों को मौका दे रहे हैं. अब अलग-अलग शहरों में हम ऑडिशन भी करेंगे और उसके जरिए भी टैलेंज खोजकर लाएंगे। अगर कोई हमसे संपर्क करना चाहे तो हमारे सोशल मीडिया पेज (इंस्टा, फेसबुक) पर हमें डायरेक्ट मैसेज भी भेज सकते हैं।”

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें