Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

रालोद राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी के सामने जिम्मेदारों ने ली सदस्यता !

लखनऊ 22 जून। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी की उपस्थिति एवं प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की अध्यक्षता में विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। तत्पश्चात प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ट्यूबवेल की बिल माफी से किसानों को राहत हुयी जिसके लिए योगी जी बधाई के पात्र हैं। राष्ट्रीय लोकदल किसानों एवं अल्पसंख्यकों की समस्या पर गम्भीर है तथा सरकार में सहयोगी होने के कारण उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु निरंतर प्रयत्नशील है। पार्टी जुलाई से संगठन की समीक्षा करेगी तथा आगामी समय में बुन्देलखण्ड में सम्मेलन आयोजित होंगे जिसमें मुख्य अतिथि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयन्त चौधरी जी होंगे।

- Advertisement -

 

सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से बुन्देलखण्ड विकास परिषद के अध्यक्ष अंचल अजेरिया, मौलाना फिरोज हुसैन, हरिओम शुक्ला, एडवोकेट, कॉलेज प्रबंधक डाॅ0 रामप्रताप सिंह, शैलेन्द्र गोस्वामी, इसान अली, आर0के0 दुबे, कन्हैयालाल, राघवेन्द्र, जावेद सुल्तान, संदीप यादव एडवोकेट, कंचन मौर्या एडवोकेट आदि लोगों ने सैकड़ों साथियों के साथ रालोद की सदस्यता ग्रहण की।

 

 

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, आदित्य विक्रम सिंह, रामलखन यादव, प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा, अम्बुज पटेल, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता अंकुर सक्सेना, एवं सम्राट सिंह चौहान, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष बी0एल0 प्रेमी, किरन सिंह, महानगर अध्यक्ष चंद्रकांत अवस्थी, जिलाध्यक्ष रामसेवक रावत, प्रदेश सचिव मयंक त्रिवेदी, रामगोपाल चंदेल, राजेष मौर्या आदि रालोद नेता उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें