Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

त्रिपुरा चुनाव: आदिवासियों को धोखा देना लेफ्ट और कांग्रेस का काम- शाह

अगरतला। भारतीय जनता पार्टी त्रिपुरा के 60 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को जीत हासिल कर अपनी परचम लहराने की तैयारी में जुटी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को त्रिपुरा में एक जनसभा को सम्बोधित किया । इस दौरान अमित शाह कांग्रेस और लेफ्ट पर जमकर बरसे।अमित शाह ने त्रिपुरा में माँ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना भी की।
गृह मंत्री अमित शाह ने उनाकोटी जिले के चांदीपुर मेें जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि त्रिपुरा में लंबे समय से आदिवासियों को धोखा देने वाला लेफ्ट अब लोगों को ठगने के लिए आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री के चेहरे के रुप में पेश कर रहा है।

- Advertisement -

एक सप्ताह के भीतर शाह का दूसरा दौरा

शाह ने कहा कि वाम और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है। गठबंधन करते ही वाम ने ये मान ही लिया है कि अकेले बीजेपी के खिलाफ नहीं लड़ सकते है। वहीं अमित शाह ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस की बात ही क्या करनी, जिन कम्युनिस्टों ने सैकड़ो कांग्रेसियों को मार दिया है। आज उन्हीं के साथ ये इलू इलू कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह का एक सप्ताह के भीतर त्रिपुरा का यह दूसरा रैली है। इसके पहले भी ६ फरवरी को दक्षिणी त्रिपुरा के खोवाई जिले और संतिरवाजार में दो चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके है।

 

16 फरवरी को होगा मतदान

आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को जीतकर अपनी सरकार बनाने क तैयारी में जुटी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ मंत्रियों ने राज्य में जनसभाएं कर चुके हैं। प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों पर16 फरवरी को मतदान होगा। वहीं मतगणना 3 मार्च को होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें