Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

810 किलो सोना लेकर जा रहा था ट्रक, अचानक पलट गया, उसके बाद क्या हुआ, जानिए

तमिलनाडु में 810 किलो के सोने के गहने लेकर जा रहा एक ट्रक पलट गया है। इन गहनों कीमत 666 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ट्रक इस तरह से पलटा कि इसका वीडियो वायरल हो गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और एक गार्ड को चोटें आई हैं।

- Advertisement -

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रक सेलम से कोयंबटूर जा रहा था। तमिलनाडु की एक निजी लॉजिस्टिक कंपनी का ये ट्रक सिथोडु के पास हादसे का शिकार हो गया। कहा जा रहा है कि ट्रक की विंड शील्ड पर अचानक एक तिरपाल आकर लग गया. जो सामने किसी वाहन पर लगा हुआ था। इसी वजह से ट्रक के ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और ट्रक हादसे का शिकार हो गया।

ट्रक के पलट जाने के बाद दूसरे ट्रक को मौके पर भेजा गया,, जिसमें हाई सिक्योरिटी थी. पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। कड़ी सुरक्षा में पुलिस के सामने सोने के गहनों को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से दूसरे ट्रक में लोड किया गया। इसके बाद वो गहनों को लेकर सेलम रवाना हुआ।

वाहन चालक शशिकुमार और सुरक्षा गार्ड पॉलराज घायल हुए, लेकिन उन्हें बचा लिया गया है. और हादसे के बाद नजदीकी भवानी हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें