Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

टाइम मैगजीन की 2025 की टॉप 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में ट्रंप और यूनुस शामिल, भारतीय हस्तियों को नहीं मिली जगह

Live UP News24 Desk: प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने अपनी वार्षिक “100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट” जारी कर दी है, जिसमें इस बार भारत के लिए निराशा भरी खबर है। साल 2025 की इस लिस्ट में कोई भी भारतीय नागरिक शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, भारतीय मूल की अमेरिकी बायोटेक कंपनी वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल्स की सीईओ रेशमा केवलरमानी को ‘लीडर्स’ कैटेगरी में जगह मिली है।

- Advertisement -

इस साल की सूची में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस प्रमुख नामों में शामिल हैं। ‘लीडर्स’ कैटेगरी में उनके साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी हैं। टाइम की यह लिस्ट दुनियाभर की राजनीति, विज्ञान, कला, खेल और सामाजिक क्षेत्रों की उन हस्तियों को समर्पित होती है जिन्होंने बीते साल वैश्विक स्तर पर असर डाला।

गौर करने वाली बात यह है कि 2024 की लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक का नाम शामिल था, जिससे भारत को प्रतिनिधित्व मिला था। लेकिन इस साल, पूरी तरह से भारतीय नागरिकों की गैरमौजूदगी ने कई लोगों को चौंकाया है।

अन्य श्रेणियों की बात करें तो ‘आइकॉन्स’ और ‘टाइटन्स’ जैसी कैटेगरीज में भी कई मशहूर नाम हैं, जिनमें टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स, म्यूजिक आइकन स्नूप डॉग, टेस्ला प्रमुख एलन मस्क, फिल्म निर्देशक ग्रेटा गेरविग, गायक एड शीरन और रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की पत्नी यूलिया नवलनाया शामिल हैं।

टाइम की यह प्रतिष्ठित सूची अपने 21वें वर्ष में पहुंच चुकी है और इसे दुनियाभर में पावर और प्रभाव की पहचान मानी जाती है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें