Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ईरान को ट्रंप की सख्त चेतावनी: “परमाणु हथियारों को भूल जाओ, वरना सैन्य कार्रवाई तय”

अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते को लेकर एक बार फिर तनाव चरम पर पहुंच गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तेहरान ने परमाणु हथियार विकसित करने की दिशा में कदम उठाए तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा।

- Advertisement -

ट्रंप ने ओमान में अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ और एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी की मुलाकात के बाद यह बयान दिया। उन्होंने कहा, “ईरान को परमाणु हथियार की सोच भी छोड़नी होगी। उनके पास ऐसा कोई हथियार नहीं हो सकता। अगर उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की, तो हम कार्रवाई करेंगे।” ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि ईरान जानबूझकर परमाणु समझौते में देरी कर रहा है और वह परमाणु हथियार के काफी करीब पहुंच चुका है।

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका तेहरान की परमाणु सुविधाओं पर सैन्य हमला कर सकता है, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “बिलकुल, यह विकल्प खुला है।” इस बयान के बाद क्षेत्र में भू-राजनीतिक तनाव और बढ़ गया है।

दूसरी ओर, ईरान ने बार-बार यह दावा किया है कि वह परमाणु हथियार विकसित नहीं कर रहा है और उसका कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस दावे को लेकर आशंकित है।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी इस सप्ताह के अंत में ईरान का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान वह ईरानी परमाणु कार्यक्रम की निगरानी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में अमेरिका और ईरान के बीच अप्रत्यक्ष वार्ताएं हुई थीं, लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया था। अब एक बार फिर इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय राजनीति गरमा गई है।

Also Read: सूडान में बढ़ता नरसंहार: दारफुर में 300 से ज्यादा नागरिकों की मौत, हिंसा के साए में जिंदा रहने की जद्दोजहद

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें