Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भूकंप से तबाही: तुर्की-सीरिया में अब तक 4300 से ज्यादा मौतें, भारत ने राहत सामग्री की पहली खेप भेजी

तुर्की और सीरिया में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 4300 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। भूकंप  से तबाह हुए तुर्की और सीरिया को फिर से पटरी पर लाने के लिए दुनिया के कई देशों ने मदद करनी शुरू कर दी है। भारत ने भी राहत सामग्री की पहली खेप भेज दी है।

- Advertisement -

 

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से की गई घोषणा के कुछ घंटों बाद ही भारत ने भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप  भारतीय वायु सेना के विमान से तुर्की के लिए भेजी है। इस खेप में एक विशेषज्ञ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल खोज और बचाव दल भी शामिल है।

 

इसके अलावा अत्यधिक कुशल डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा से जुड़ी चीजें, उन्नत ड्रिलिंग उपकरण और सहायता प्रयासों के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण उपकरण भी भेजे गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि 100 सदस्यों की दो एनडीआरएफ टीम प्रशिक्षित श्वानों और आवश्यक उपकरणों के साथ भूकंप प्रभावित इलाके में तलाशी और बचाव अभियान के लिए भेजी गई है।

 

चार देशों में भूकंप से मची है तबाही

बता दें कि तुर्की और सीरिया सहित चार देशों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और कई लापता हैं। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। तुर्की में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें