Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बवाल: सनातन धर्म डेंगू-मलेरिया की तरह, खत्म करना जरुरी !

तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने रविवार शाम को एक बार फिर सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही। जिसके बाद से ही सियासी गलियारों में बयानों का सिलसिला जारी है। सनातन धर्म को खत्म करने वाले बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर भी उदयनिधि स्टालिन की पुरजोर आलोचना की जा रही है। कड़ी आलोचना झेलने के बाद उदयनिधि ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है। आपको बता दें कि उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु सीएम एम. के स्टालिन के बेटे हैं।

- Advertisement -

डीएमके नेता और तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि ने एक सम्मेलन में कहा कि ‘सनातन धर्म मलेरिया, डेंगू की तरह है जिसे मिटाना जरुरी है।’ उन्होंने अपने बयान में कहा कि, ‘कुछ चीजे ऐसी होती हैं कि जिनका विरोध करना काफी नहीं होता। हमे उन्हें समूल मिटाना होगा। मच्छर, डेंगू-बुखार, मलेरिया, कोरोना ये ऐसी चीजे हैं, जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते। हमे इन्हे मिटाना होगा, सनातन धर्म भी ऐसा ही है।’

उदयनिधि की ये स्पीच वायरल होने के बाद से ही लगातार उनका विरोध किया जा रहा है। उनके इस बयान के बाद से ही तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बीजेपी IT सेल प्रमुख अमिल मालवीय ने उदयनिधि के बयान को नरसंहार के लिए उकसाने वाला बताया है। जिसके बाद उदयनिधि ने कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते है, तो क्या इसका मतलब है कि कोंग्रेसियों को मार दिया जाना चाहिए।

सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन की विवादित टिप्पड़ी।

बता दें, उदयनिधि स्टालिन 2 सितंबर को चेन्नई में एक सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने सनातन धर्म विरोधी एक विवादास्पद टिप्पड़ी दी। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया और कई नेताओं ने उनका जमकर विरोध किया। इसके बाद रविवार शाम को उन्होंने कहा कि ‘मैंने सनातन धर्म की आलोचना की है, और सनातन धर्म को समाप्त किया जाना चाहिए। ये बात मैं लगातार कहूंगा। कुछ लोग बचकाना व्यवहार कर रहे हैं कि मैंने नरसंहार के लिए आमंत्रित किया है।’

इस बयान को लेकर दिल्ली में एक वकील ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई है। जिसे लेकर उदयनिधि ने कहा कि यदि इस बयान को लेकर कोई केस दर्ज किया जाता है, तो वो उसके लिए तैयार हैं। उदयनिधि ने आगे कहा, ‘सनातन क्या है ? सनातन का अर्थ है, कुछ भी बदला नहीं जाना चाहिए और सभी स्थायी है। लेकिन द्रविड़ मॉडल बदलाव की मांग करता है और सभी को समान होना चाहिए।’ उन्होंने कहा, BJP इंडिया अलायंस से डरी हुई है, उसी को भटकाने के लिए वो ये सब कह रहे हैं। DMK की नीति एक कुल एक भगवान की है।’

भारत की 80 फीसदी आबादी के नरसंहार की बात कर रहे हैं- बीजेपी।

जिसके विरोध में बीजेपी नेता ने ट्वीट किया कि उन्होंने सनातन की तुलना मलेरिया और डेंगू से की है। उनका मानना है कि इसका केवल विरोध ही नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे पूरी तरह से मिटा दिया जाना चाहिए। संक्षेप में कहें, तो वो भारत की 80 फीसदी उस आबादी के नरसंहार की बात कर रहे हैं, जो सनातन धर्म का पालन करती है।’ उदयनिधि के बयान पर राम जन्मभूमि के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘सनातन धर्म को किसी भी कीमत पर खत्म नहीं किया जा सकता है। यह धर्म सदियों से चला आ रहा है और सदियों तक चलता रहेगा। उदयनिधि को सनातन का असली मतलब नहीं पता है। वे जो भी कह रहे हैं वो बिलकुल गलत है।’

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने बयान से काटा किनारा।

उदयनिधि के इस बयान पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस किनारा काटती नजर आरही है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन ने कहा कि, ‘समाजवादी उदयनिधि स्टालिन के बयान से सहमत नहीं है।’ वहीं कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस का रुख एकदम साफ़ है। हम किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने में विश्वास नहीं रखते हैं। हम किसी के बयान की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकते हैं।’ उधर बीजेपी ने इंडिया गठबंधन पर इस बयान को लेकर सवाल उठाये हैं। बीजेपी ने इंडिया गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां एक होकर सनातन धर्म को खत्म करना चाहती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर उदयनिधि के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद से ही उनका काफी विरोध हो रहा है। कई नेताओं, पुजारियों के साथ कई यूजर्स ने भी इसका जमकर विरोध किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें