Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

NEET पर मचे बवाल के बीच UGC-NET परीक्षा रद्द, इस पेपर में भी धांधली की आशंका, सीबीआई करेगी जांच, भड़के छात्र

देश में प्रतियोगी परीक्षाओं के नाम पर लग रहा है जैसे मजाक चल रहा हो। कभी पेपर लीक हो जाता है तो कभी परीक्षा कराने वाली एजेंसी परीक्षा ही रद्द कर दे रही है। छात्रों के भविष्य के साथ ऐसा खिलवाड़ इससे पहले कभी नहीं हुआ है। छात्र परेशान हैं। पैरेंट्स परेशान हैं। बेरोजगारी चरम पर है। नीट जैसी देश की टॉप परीक्षाओं का जब ये हाल है तो दूसरी छोटी प्रतियोगी परीक्षाओं में क्या होता होगा,. उसकी तो बात ही मत कीजिए। अभी देश में NEET परीक्षा में हुई धांधली को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द कर दिया है। अभी एक दिन पहले ही छात्रों ने परीक्षा दी थी और अब इसे रद्द कर दिया गया है। इस परीक्षा में भी धांधली की आशंका है जिसकी अब सीबीआई जांच होगी।

- Advertisement -

मेडिकल इंट्रेंस परीक्षा (NEET) रिजल्ट का विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट परीक्षा को भी रद्द करने का एलान किया है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी-नेट परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी। सरकार के मुताबिक परीक्षा में गड़बड़ी के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा रही है। लेकिन अब छात्र भड़क गए हैं। छात्र आक्रोशित हैं और सोशल मीडिया पर छात्रों और पैरेंट्स का गुस्सा केंद्र सरकार के खिलाफ साफ दिख रहा है।

हर कोई एक ही सवाल कर रहा है कि आखिर बच्चों के भविष्य के साथ यह भद्दा मजाक, यह खिलवाड़ कब तक होगा। कब तक पेपर लीक होते रहेंगे, कब तक ऐसे ही परीक्षाएं रद्द होंगी। रोजगार तो है ही नहीं कम से कम इन परीक्षाओं के लिए जरिए एक बेहतर भविष्य बनाने में जुटे छात्रों को कॉलेजों में दाखिला तो मिल पाए। अब तो वह भी नहीं मिल पा रहा है। लाखों बच्चों इन परीक्षाओं के लिए वर्षों मेहनत करते हैं और परीक्षा होते ही या तो प्रश्नपत्र लीक होने की बात सामने आ जाती है या फिर परीक्षा ही रद्द कर दी जाती है। छात्रों के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ सही नहीं है।

हालांकि नीट मामले के बाद सुप्रीम कोर्ट अब इस तरह की लापरवाहियों पर पूरी तरह से सख्त हो गया है और उसने साफ कहा है कि अगर इस परीक्षा में 0.001 फीसदी भी गड़बड़ी हुई है तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के सख्त रवैये के बाद अब बड़े पैमाने पर जांच शुरू कर दी गई है। बिहार में लगातार केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। बिहार में अब एक मंत्री के भी कनेक्शन इस धांधली से जुड रहे हैं। हालांकि अभी तक इस मंत्री का नाम सामने नहीं आया है।

उधर, इस मामले में अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी नाम आ रहा है। बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि तेजस्वी के पीएस प्रीतम के कहने पर ही पेपर लीक मामले में शामिल एक कैंडिडेट्स के लिए एनएचएआई के गेस्ट हाउस का दरवाजा खुला था। विजय सिन्हा ने दावा किया कि सॉल्वर गैंग के तार राजद से जुड़े हुए हैं। नीट यूजी पेपपर लीक केस में जो लोग पकड़ाए हैं, उनका संबंध तेजस्वी यादव से है। ये बहुत बड़ा आरोप है और पुलिस अब इस ऐंगल से इस मामले की जांच में जुट गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें