Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Union Budget 2023-2024: आज के बजट में आपके लिए क्या है खास ?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने देश का 75वां बजट पेश कर दिया। इस बजट के जरिए केंद्र सरकार ने सभी वर्गों को लुभाने की कोशिश की है। बजट में मध्यमवर्गीय नागरिकों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। अब सात लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। पहले पांच लाख रुपये से अधिक आय पर टैक्स देना पड़ता था।

- Advertisement -

 

वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा है, पिछले साल महंगाई की मार झेल रही जनता को इस बार आर्थिक मोर्चे पर राहत की आस है। बाजार में वैश्विक मंदी की आशंका के चलते बेरोजगारी बढ़ रही है। कई बड़ी कंपनियां छंटनी की राह पर हैं। वर्तमान समय में देश में बेरोजगारी दर भी सबसे ज्यादा है।

 

चलिए बताते हैं कि आज के बजट में क्या है खास-

  • हेल्थ सेक्टर को मिला बूस्ट, 157 नए नर्सिंग कॉलेज की होगी स्थापना
  • 1 साल तक मुफ्त अनाज योजना, 2 लाख करोड़ रुपए का बजट
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के लॉन्च की घोषणा
  • रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ का ऐलान
  • युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना
  • रेलवे को 2.40 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए
  • 10,000 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे
  • पीएम आवास योजना के नाम 79000 करोड़
  • देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
  • नगर निगम अब अपना बॉन्ड ला सकेंगे
  • 5जी पर रिसर्च के लिए बनेंगी 100 लैब

Tax Slab Rate में हुआ बदलाव

2014 के बाद से अब तक टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया था। लेकिन इस बार मोदी सरकार ने टैक्स स्लैब को बदला है। नीचे इसकी पूरी जानकारी है-

 

  • 0-3 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
  • 3 से 6 लाख तक की आय पर 5 फ़ीसदी टैक्स लगेगा।
  • 6 से 9 लाख तक की आय पर 10 फ़ीसदी टैक्स लगेगा।
  • 9 से 12 लाख तक की आय पर 15 फ़ीसदी टैक्स लगेगा।
  • 12 से15 लाख तक की आय पर 20 फ़ीसदी टैक्स लगेगा।
  • 15 साख से से अधिक में 30 फ़ीसदी टैक्स लगेगा।
  • 9 लाख तक की आय पर व्यक्ति को 45 हज़ार का टैक्स देाना होगा।
  • 15 लाख की आय पर 1.5 लाख या 10 फीसदी का टैक्स देना होगा। 

 

ग्रीन एनर्जी को दिया जाएगा बढ़ावा

  • कैमरा लेन्स और लीथियम आयन बैटरी जैसे मोबाइल फ़ोन उत्पादन में लगने वाले ज़रूरी सामान के आयात में कस्टम ड्यूटी में दी गई छूट जारी रहेगी। 
  • लीथियम आयन बैटरी बनाने के लिए ज़रूरी सामान के आयात में कस्टम ड्यूटी में दी गई छूट जारी रहेगी।
  • डीनेचर्ड इथाइल एल्कोहॉल से कस्टम ड्यूटी हटाने का प्रस्ताव।
  • क्रूड ग्लिसिरीन पर लगे कस्टम ड्यूटी को 7.5 से घटाकर 2.5 करने का प्रस्ताव।
  • चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया जाएगा।
  • ताकि वो सोने और प्लैटिनम पर लगी कस्टम ड्यूटी के बराबर हो सके।
  • सिगरेट पर लगे कस्टम ड्यूटी को तीन साल से नहीं बढ़ाया गया है।
  • इसे बढ़ाकर 16 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें