Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं, कक्षा 11वीं और 12वीं में होंगे बड़े बदलाव !

सीबीएससी समेत विभिन्न बोर्ड की परीक्षाएं अब साल में दो बार होंगी। इसकी जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से साझा की गई है। स्कूल एजुकेशन का नया नेशनल कैरिकुलम फ्रेमवर्क तैयार किया गया है। जिसके मुताबिक अब बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार होंगी। दोनों बोर्ड परीक्षाएं टर्म वाइज नहीं होंगी। जिस परीक्षा में छात्र-छात्राओं के अच्छे मार्क्स आएंगे, वही स्कोर मान्य होंगे। इस तरह विद्यार्थियों को पास होने और अच्छे नंबर लाने के दो मौके दीये जाएंगे। जिससे रट्टा लगाने के बजाय छात्र समझने पर ध्यान दें।

- Advertisement -

नया National Curriculum Framework तैयार किया गया। 

आपको बता दें कि CBSC CISCE ICSE समेत विभिन्न बोर्ड परीक्षाएं अब साल में दो बार होंगी। नयी नीति को लागू करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने फ्रेमवर्क तैयार कर लिया है। इसके लिए स्कूल एजुकेशन का नया नेशनल कैरिकुलम फ्रेमवर्क तैयार किया गया है। इस नई शिक्षा नीति के अनुसार 2024 के शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्य पुस्तकें तैयार की जाएंगी। शिक्षा मंत्रालय के एनसीएफ के तहत कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राओं को दो भाषाएं पढ़नी होंगी। जिसमें कम से कम एक भाषा भारतीय होनी चाहिए।

पसंद के विषय चुनने का दिया जाएगा मौका।

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों की महीनों की कोचिंग और रट्टा लगाने के मुकाबले, समझ और दक्षता के स्तर पर मूल्यांकन करेगी। बोर्ड परीक्षा को हव्वा बनाने की बजाय इसे आसान बनाने पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा अब विद्यार्थियों के लिए विषयों का चयन सिर्फ आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम तक ही सीमित नहीं रहेगा। बल्कि छात्र-छात्राओं को उनके पसंद के विषय चुनने का मौका दिया जाएगा। पाठ्य पुस्तकों की कीमतों में भी कमी लायी जा सकती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें