Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

 लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दकनाक हादसा, स्लीपर बस और टैंकर में भिड़ंत, 18 की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के बहुत दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। इस हादसे पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है।

- Advertisement -

बता दें कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर उन्नाव जिले में बांगरमऊ कोतवाली के पास डबल डेकर स्लीपर बस और दूध टैंकर की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही बस कई पलटी खाती हुई टुकड़ों में बंट गई। जानकारी के अनुसार यह बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी। जब यह टक्कर हुई तब बस में कई यात्री सो रहे थे।

बताया जा रहा है कि बस में कुल 59 यात्री सवार थे जिनमें 22 यात्रियों की जान बच पाई है। चार यात्री गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें लखनऊ ट्रॉमा में रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज जारी है। अभी तक एक दर्जन मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। सीओ ने बताया कि ट्रैवल कंपनी के माध्यम से बुक हुए टिकट के आधार पर मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट करते हुए कहा, जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में उन्नाव केडीएम का क्या कहना है आप खुद सुन लीजिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें