Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दूसरी जाति का बता कर पति ने किया पत्नी को रखने से इनकार, आहत पत्नी ने थाने में खाया ज़हर

युवक ने कोर्ट मैरिज के साल भर बाद किया पत्नी को रखने से इनकार, पत्नी ने आहत होकर थाने जाकर खाया ज़हर

उन्नाव: एक शख्श ने कोर्ट मैरिज के साल भर बाद अपनी पत्नी को रखने से इनकार कर दिया है। पति ने इसका कारण पत्नी का दूसरी जाति का होना बताया है। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी दूसरी जाति की है इस कारण वह उसके साथ नहीं रह सकता। वहीं इस पूरी घटना से आहत पत्नी ने थाने के परिसर में जाकर पुलिस कर्मियों के सामने ज़हर खा लिया जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे सीएचसी से जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

- Advertisement -

 

 

पीड़िता के पिता ने लगाए गंभीर आरोप

ये घटना उन्नाव के खरगवनखेड़ा गावं की है। युवती के पिता दयाराम पासवान ने बातचीत में बताया कि एक साल पहले शिवशंकर ने उसकी बेटी के साथ कोर्ट मैरिज की थी लेकिन हाल ही में उसने मेरी बेटी को झांसे में रखकर दूसरी शादी तय कर ली, जिसकी जानकारी बेटी को होने के बाद उसने इसका विरोध किया। इसपर शिवशंकर ने दूसरी जाति का बता कर मेरी बेटी को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। मंगलवार को युवक और युवती को थाने बुलाया गया था और पुलिस ने दोनों पक्षों को सामने बैठा कर वार्ता करायी।

 

 

सुलह न हो पाने पर युवती ने खाया ज़हर

दोनों पक्षों की बातचीत के बाद देर शाम जब सुलह नहीं हो पायी तो आहत युवती ने थाने में की ज़हर खा लिया। युवती की हालत ख़राब होने पर पुलिस आनन-फानन में सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लेकर गयी, जहां प्राथमिक जांच के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़िता के पिता का औप है कि पीड़िता का पति बाहर बैठा रहा और उसने पुलिसकर्मियों को ज़हर खाने की सूचना नहीं दी जिसके चलते पीड़िता की हालत बिगड़ गयी। इस पुरे मामले में सीओ पंकज सिंह का कहना है कि थाने के अंदर जहर खाये जाने की बात गलत है और आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें