Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UPPSC Students Protest: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का फूटा गुस्सा, बोले- सरकार छात्रों को लाठी की जगह रोजगार दे

UPPSC द्वारा प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) प्री, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (RO-ARO) की परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर कराने के निर्णय के विरोध में देशभर के छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने धरने पर बैठे हैं। इस मामले को लेकर अब यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का योगी सरकार के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। अजय राय ने दो टूक कहा कि सरकार को छात्रों के खिलाफ लाठीचार्ज करने की जगह उन्हें रोजगार देने पर काम करना चाहिए।

- Advertisement -

 

अजय राय ने अपने एक बयान में कहा, ‘लोक सेवा आयोग जो पेपर को लीक होने से नहीं रोक पा रहा था अब अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए नॉर्मलाइजेशन का सहारा ले रहा है। प्रदेश भर के लाखों प्रतियोगी छात्र भाजपा सरकार में प्रतियोगी परीक्षाओं में जो भ्रष्टाचार फैला है उससे अपने भविष्य को लेकर सशंकित है।’

 

उन्होंने आगे कहा, ”इसके पूर्व आयोग की परीक्षाओं का पेपर लीक हो गया. उसके बाद जज बनाने के लिए होने वाली परीक्षा पीसीएस (जे) की कॉपियां बदल दी गईं, जिसके लिए छात्रों को न्यायालय की शरण लेना पड़ा। इसके कारण छात्रों को न तो आयोग पर विश्वास रह गया है और न ही भाजपा की सरकार पर। वह आयोग के नॉर्मलाइजेशन की नीति के खिलाफ आंदोलनरत हैं।”

 

 

नौजवानों के साथ खिलवाड़ कर रही बीजेपी सरकार

राय ने कहा कि भाजपा सरकार केवल नौजवानों के साथ खिलवाड़ कर रही है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भी ठप्प पड़ा है। शिक्षा सेवा चयन आयोग बनाने के नाम पर लाखों शिक्षकों के पद खाली पडे़ हैं। भाजपा सरकार की नीति है कि सरकारी नौकरी जो गरीब, पिछड़े, दलित, वंचित वर्ग को अपनी दशा बदलने का अवसर प्रदान करती थी उससे उनको वंचित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार को इस मंसूबे में कभी भी सफल नहीं होने देगी।

 

एक ही पाली में परीक्षा सुनिश्चित करे सरकार

राय ने कहा कि हजारों छात्र लोक सेवा आयोग के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हुए पीसीएस और आरओ-एआरओ की परीक्षा में नार्मलाइजेशन को समाप्त कर के एक ही दिन में एक पाली में सुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न करानी चाहिए। सरकार छात्रों को लाठी की जगह जल्द से जल्द रोजगार देना सुनिश्चित करे। उनके रोजगार प्राप्त करने के रास्ते में नार्मलाइजेशन जैसी बाधाओं को न खड़ा करे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें