Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP Crime News: पत्नी के मायके जाते ही शख्स ने चार बच्चों की हत्या कर दी, फिर फांसी लगाकर दी जान!

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी ही संतानों का गला रेतकर बेरहमी से कत्ल कर दिया और फिर खुद भी फांसी के फंदे से झूल गया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चकरी गोटिया गांव का है, जहां राजीव नामक शख्स ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

- Advertisement -

चार मासूम बच्चों की हत्या कर खुद दी जान

पुलिस के मुताबिक, आरोपी राजीव की पत्नी अपने मायके गई हुई थी, और इसी दौरान उसने रात में अपने चार मासूम बच्चों की हत्या कर दी। मृतकों में तीन बेटियां और एक बेटा शामिल हैं – 13 साल की स्मृति, 9 साल की कीर्ति, 7 साल की प्रगति और 5 साल का ऋषभ। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद राजीव ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बच्चों के दादा ने देखा खौफनाक मंजर

सुबह जब राजीव के पिता ने घर का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। किसी तरह से जब वह अंदर पहुंचे तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। चारों बच्चों के शव खून से सने पड़े थे और पास में ही राजीव की लाश फंदे से लटकी हुई थी। उन्होंने तुरंत गांववालों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

मौके पर पुलिस बल तैनात, जांच जारी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इस वीभत्स हत्याकांड के पीछे क्या वजह थी। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक तनाव की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है।

इलाके में मातम, हर कोई स्तब्ध

इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं कि कोई पिता इतना निर्मम कैसे हो सकता है कि अपने ही मासूम बच्चों की हत्या कर दे। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और मृतक के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें