Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Lucknow News: यूपी भी बन रहा उड़ता पंजाब, STF ने युवती समेत पकड़े 4 ड्रग्स स्मगलर…!

राजधानी लखनऊ में लड़के-लड़कियों पर ड्रग्स का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। युवाओं को इस नशे के आगे अपना अच्छा-बुरा तक समझ में नहीं आ रहा है। जी हां आज हम आपको एक ऐसी ही खबर बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। लखनऊ में पिछले दिनों शहीद पथ पर एक फ्लैट में नाबालिग लड़के-लड़कियों को रेव पार्टी करते हुए पकड़ा गया था। STF को इसकी भनक लगते ही इंस्टाग्राम रील के माध्यम से एक हाईप्रोफाइल ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि, इन आरोपियों में एक लड़की भी शामिल है।

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर नोटों की गिनती करने वाले वायरल वीडियो से पकड़े गए ड्रग्स स्मगलर, यूपी एसटीएफ ने गोमती नगर इलाके से एक युवती समेत 4 तस्करों को हिरासत में लिया गया।

यूपी STF ने युवती समेत 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि, आरोपियों के पास से 6 लाख 57 हजार रुपये बरामद हुए हैं। ये सभी आरोपी एक होटल, फार्म हाउस, घरों और मांग के हिसाब से माल पहुंचाते थे। UP STF ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य सप्लायर और उससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

एसटीएफ की टीम इन लोगों की विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 16 जुलाई को एक वीडियो और कुछ फोटो वायरल होने पर सक्रिय हुई थी। इसमें कुछ लड़के और एक लड़की किसी रूम में बैठकर नोटों की गिनती कर रहे हैं और वहीं पास में ही शराब की बोतलें और हुक्का रखा हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों का मास्टरमाइंड आर्यन मोबाइल ऐप के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स स्मगलिंग के रैकेट से जुड़ा हुआ मामला है, आपको बता दें कि, यूपी STF मास्टरमाइंड आर्यन की तलाश में जुटी हुई है।

वायरल वीडियो से पकड़े गए ड्रग्स स्मगलर

एसटीएफ की पूछताछ में आरोपियों का कहना है कि, आर्यन नाम का युवक मोबाइल फोन से विभिन्न एप्लीकेशन के माध्यम से अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ एवं ड्रग्स की खरीद फरोख्त करते थे। जिसके समान की डिलीवरी ये लोग करते थे। 16 जुलाई को आर्यन और लकी ने लखनऊ के होटल में कमरा नंबर 104 बुक कराया था। जहां ये लोग नशे की बिक्री के पैसों की गिनती और हुक्का/शराब पार्टी करते हैं।

एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि यह गिरोह सोशल मीडिया के माध्यम से विदेशी ड्रग्स पैडलर्स से जुड़ा है। इस गिरोह की यूपी के महानगरों में होने वाली हाई-प्रोफाइल पार्टियों के साथ ही बड़े पब में भी पहुंच है। जहां मांग के हिसाब से ड्रग सप्लाई करते हैं।

विदेशी ड्रग्स पैडलर्स जुड़ा है मामला  

एसटीएफ के मुताबिक, कुछ ऐसी दवाइयां हैं जो विदेशों में प्रतिबंधित हैं। इनका इस्तेमाल ड्रग्स के तौर पर लोग करते हैं। पकड़े न जाएं और कॉल ट्रेस न हो सके इसलिए वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि, ये लोग रेव पार्टी में चरस, गांजा, स्मैक के साथ नशीली दवाइयां उपलब्ध करवाते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें