Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी में मेडिकल कॉलेज मे एडमिशन के लिए बदल दिया ‘धर्म’, 8 छात्रों पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेजों में आरक्षित सीटों पर एडमिशन लेने का बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है। मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में अल्पसंख्यक कोटे की 22 सीटों पर छात्रों ने फर्जी बौद्ध धर्म प्रमाण पत्र के साथ प्रवेश लिया था l इसमें से 8 छात्रों को फर्जी प्रमाणपत्र बनवाने के कारण उनका एडमिशन रद्द कर दिया गया जबकि 9 छात्रों ने खुद ही अपनी सीट खुद ही छोड़ दी।

- Advertisement -

सुभारती मेडिकल कॉलेज एक निजी मेडिकल कॉलेज है जो बौद्ध अल्पसंख्यक संस्थान के अंतर्गत आता है। पहली काउंसलिंग में 22 सीटें अल्पसंख्यक कोटे के तहत थीं। इसमें कुल 17 छात्रों ने फर्जी बौद्ध धर्म प्रमाण पत्र के साथ प्रवेश लिया था। UP NEET UG 2024 की हुई प्रथम काउंसलिंग के दौरान ये मामला सामने आया था।

शिकायत के मिलने पर चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने शिकायतों के आधार पर जांच के लिए आदेश दिए थे। इस वज़ह से जांच शुरू की गई थी और फर्जी प्रमाण पत्रों के साथ मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों का पर्दाफाश हुआ था। इस मामले के बाद प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में छात्रों के प्रमाणपत्रों की जांच शुरू कर दी गई थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें