Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी की नौकरशाही में देर रात बड़ा उलटफेर, 46 IAS के ट्रांसफर, जानिए कौन कहां गया?

यूपी की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। गुरुवार देर रात 46 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं। कई अधिकारियों के दायित्वों में अचानक से बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

- Advertisement -

 

प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को एक बार फिर से गृह विभाग का कार्यभार सौंप दिया गया है। चुनाव के दौरान आयोग के निर्देश पर उनसे यह विभाग लिया गया था। अभी गृह देख रहे दीपक कुमार को वित्त और माध्यिमक शिक्षा के साथ बेसिक शिक्षा का दायित्व दिया गया है।

 

वहीं डॉ. हरिओम को अब समाज कल्याण विभाग से व्यावसायिक शिक्षा विभाग में भेजा गया है। एल वेंकटेश्वरलू प्रमुख सचिव परिवहन को प्रमुख सचिव समाज कल्याण तथा सैनिक कल्याण, प्रबंध निदेशक यूपीसिडको, निदेशक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान और निदेशक छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

 

राजेश कुमार प्रथम को प्रतीक्षरत से प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया है। आलोक कुमार द्वितीय को प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा एनआरआई विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग तथा पंचायती राज विभाग को पंचायती राज विभाग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें प्राविधिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें