Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP News: यूपी में जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ी खबर, 31 मार्च 2025 तक पूरा होगा काम

UP News: उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूल में खाली सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। 2021 से चल रही इस भर्ती प्रक्रिया को 31 मार्च 2025 से पहले पूरा करने का निर्णय लिया गया है।

- Advertisement -

यह मामला विधान परिषद में एलएलसी डॉ. आकाश अग्रवाल और राजबहादुर सिंह चंदेल ने उठाया था। इसके बाद सभापति ने बेसिक शिक्षा मंत्री को इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि सहायक अध्यापक के 271071 पदों के लिए 42066 और प्रधानाध्यापक के 14931 पदों के लिए 1544 अभ्यर्थी पास हुए हैं।

हालांकि, परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थी हाईकोर्ट गए थे, लेकिन कोर्ट ने याचिकाएं खारिज कर दीं और परीक्षा परिणाम को सही ठहराया। अब, मेरिट लिस्ट तैयार कर विभाग को चयन परिणाम जारी किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बताया कि सरकार इस भर्ती को जल्द पूरा कराने का प्रयास करेगी और आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द समाप्त किया जाएगा। हालांकि, डॉ. अग्रवाल ने इस प्रक्रिया को लेकर समय सीमा तय करने की मांग की थी। बता दे, सभा में इस मुद्दे पर हुई चर्चा के बाद सभापति ने यह सुनिश्चित किया कि यह भर्ती प्रक्रिया 31 मार्च 2025 से पहले पूरी कर दी जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें