Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP News: सीएम योगी ने महाकुंभ पर सपा को लताड़ा, कहा- ‘सनातन के आयोजन को भव्यता से करना कोई अपराध नहीं’

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर जोरदार हमला बोला। महाकुंभ के आयोजन पर हो रही आलोचनाओं को लेकर सीएम योगी ने कहा कि सनातन के आयोजन को भव्यता से करना कोई अपराध नहीं है। अगर यह अपराध है तो हमारी सरकार इसे कर रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का विरोध सपा और उसके सहयोगी दलों ने पहले दिन से ही किया था।

- Advertisement -

सीएम योगी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने महाकुंभ के लिए इतनी बड़ी राशि और विस्तार देने पर सवाल उठाए थे। साथ ही, सपा के सोशल मीडिया हैंडल पर अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। योगी ने कहा कि इस भाषा से समाज के संस्कारों का पता चलता है, जो किसी सभ्य समाज के लिए उचित नहीं हो सकती। उन्होंने सपा के नेताओं के बयानों पर तंज करते हुए कहा कि ये लोग केवल अकबर के किले को जानते हैं, लेकिन अक्षयवट और सरस्वती कूप जैसे पवित्र स्थल की अहमियत नहीं समझते।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि महाकुंभ के दौरान जो लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं, जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है और उन्हें अब मान नहीं रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म के आयोजन में किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया गया और प्रयागराज, काशी, अयोध्या ने ‘अतिथि देवो भवः’ की परंपरा का पालन किया है।

सीएम योगी ने इस दौरान तंज कसते हुए यह भी कहा कि महाकुंभ में भतीजा तो आया और स्नान किया, लेकिन कुछ लोग फिर भी इस आयोजन से दूर रहे।

Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में निमृत कौर का आस्था का संगम, भगवा चोला पहन गंगा में डुबकी लगाई

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें