Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP News: दोस्त बने दुश्मन, दिव्यांग को कार समेत नहर में धक्का देकर हुए फरार, राहगीरों ने बचाई जान !

UP News: जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के रजापुर गांव के पास बीते शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। बुलंदशहर के दिव्यांग युवक को उसके ही दोस्तों ने कार समेत मध्य गंगा नहर में धक्का दे दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने दिव्यांग की जान बचाई।

- Advertisement -

कैसे हुआ हादसा?

बुलंदशहर के बीबी नगर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी दिव्यांग कार्तिक अपने दो दोस्तों के साथ रिश्तेदार की गमी में शामिल होने के लिए जमालपुर गांव गया था। वापस लौटते समय रजापुर के पास मध्य गंगा नहर की झाल पर दोनों दोस्तों ने अचानक कार रोक दी और बाहर निकल गए। कार्तिक, जो दिव्यांग होने के कारण कार से बाहर नहीं निकल सका, उसी वक्त दोनों ने उसे कार समेत नहर में धक्का दे दिया और फरार हो गए।

राहगीरों ने दिखाई इंसानियत

नहर में गिरने के बाद कार में पानी भरने लगा, लेकिन कार्तिक ने हिम्मत नहीं हारी। उसने कार से निकलने की कोशिश करते हुए शोर मचाया। उसकी आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीर तुरंत मदद के लिए आगे आए। उन्होंने पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी और कार्तिक को बड़ी मशक्कत के बाद कार से सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना के करीब एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने युवक को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद घटना की जांच शुरू की। कार को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार, कार्तिक से पूछताछ कर मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Also Read: उन्नाव रेप केस: पूर्व बीजेपी नेता को कोर्ट से बड़ी राहत, जेल से मिल गई बेल, काट रहे उम्रकैद की सजा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें