Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP News: अंबेडकर जयंती पर मायावती का हमला: बीजेपी की नीतियों को बताया बहुजनों के लिए ‘बुरे दिन’

UP News: 14 अप्रैल को देशभर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक के बाद एक कई संदेश साझा करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।

- Advertisement -

मायावती ने लिखा, “संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को आज उनकी जयंती पर अंबेडकरवादी पार्टी बीएसपी के तत्वावधान में पूरे देशभर में शत्-शत् नमन, माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित हैं। इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी लोगों का तहेदिल से आभार।”

उन्होंने दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्गों और अन्य उपेक्षित समुदायों से ‘मिशनरी अंबेडकरवादी’ बनने का आग्रह करते हुए कहा कि इन वर्गों को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होना होगा। “इनकी मुक्ति, सत्ता में भागीदारी और शासक वर्ग बनने की शक्ति उनकी आपसी एकता व सत्ता की मास्टर चाबी की प्राप्ति में है,” मायावती ने कहा।

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा, “देश में बहुजनों के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक हालात कांग्रेस की तरह भाजपा शासनकाल में भी अत्यंत दयनीय हैं। आरक्षण के संवैधानिक अधिकारों पर भी सुनियोजित हमला हो रहा है। ऐसे में इनकी स्थिति ‘अच्छे दिन’ के बजाय ‘बुरे दिन’ जैसी बन गई है, जो अत्यंत दुखद और चिंतनीय है।”

अंबेडकर जयंती के इस मौके पर मायावती ने स्पष्ट किया कि बसपा का मिशन सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समता आधारित समाज की स्थापना है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें