Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP News: मिल सकती है गर्मी से राहत, 72 घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश !

लखनऊ: उमस और गर्मी के मौसम में राहत भरी खबर आ रही है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो से तीन दिनों में तेज बारिश की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार यानी 28 जुलाई को पश्चिमी उत्तरप्रदेश में लगभग सभी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना जताई जा रही है। विदित हो कि, एक ओर जहाँ वेस्ट यूपी के कई जिले बाढ़ से घिरे हैं तो वहीं ईस्ट यूपी के कई जनपद में सूखे जैसी स्थित बनी हुई है। बारिश नहीं होने से धान की फसल प्रभावित हो रही है. लेकिन मौसम विभाग की यह सूचना राहत लेकर आई है।

- Advertisement -

मौसम विभाग के अनुसार, 28 जुलाई को यूपी के कासगंज, एटा, आगरा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं जालौन, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं. 29 जुलाई को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, मेरठ, हापुर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार, पश्चिमी व पूर्वी अंचलों में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार मानसून पश्चिमी यूपी में पिछले दो दिनों से सक्रिय है। मानसून की ट्रफ लाइन क्रमश: उत्तर की ओर खिसक रही है। साथ ही उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान के आसपास चक्रवातीय दबाव बना हुआ है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें