Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिये साबरमती जेल पहुंची UP Police, आधी रात को जेल में रोने लगा अतीक

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कार्यवाई तेज हो गई है। माफिया डॉन अतीक अहमद को लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस अहमदाबाद के साबरमती जेल पहुंच गई है। साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को इस तरह ऑपरेशन के बारे में उम्मीद भी नहीं थी। रात में एकाएक चले सर्च ऑपरेशन में उसे जगाया गया और फिर तलाशी ली गई। बता दें कि, अतीक अहमद को साबरमती जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, बैरक की सर्च के दौरान अतीक अहमद के आंसू निकल आए।

- Advertisement -

 

‘ऑपरेशन जेल’ की टीम को देख आया पसीना

प्रयागराज में हुए उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। पूछताछ के बाद ट्रांसफर वारंट पर अतीक को उत्तर प्रदेश लाया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ ही देर में यूपी पुलिस अतीक अहमद को प्रयागराज लेकर निकलेगी। अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है। दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड में दोनों ही नामजद आरोपी है।

विदित हो कि, 24 फरवरी को प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना इलाके में उमेश पाल समेत उनके 2 सुरक्षाकर्मियों को बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों की पहचान कर ली है।

फिलहाल, अभी कई आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद से प्रयागराज में डर का माहौल बन गया था।

जांच के दौरान पता चला है कि, अतीक अहमद के शूटर वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) से एक-दूसरे से संपर्क कर रहे हैं। ऐसे में जांच एजेंसियां और भी सतर्क हो गई हैं। VoIP से खाड़ी देशों में बात कराने के लिए अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वालों पर शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है। फिलहाल, पुलिस गहनता से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें