Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

इस चुनाव में सैफई नहीं पहुंचा दिया तो असली बाप की औलाद नहीं- Op Rajbhar

UP Politics News:उत्तर प्रदेश में 5 सितम्बर को मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए के लिए वोटिंग होनी है दरअसल दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद ये उपचुनाव कराया जा रहा है। जिसे लेकर उत्तर प्रदेश में सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. ऐसे में हाल ही में समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़कर फिर से एनडीए में शामिल हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर लगातार सपा पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. अब उन्होंने मऊ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. राजभर ने ये दावा किया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव का इस बार वापस सैफई जाना तय है !

- Advertisement -

अभी कुछ ही दिनों पहले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर यूपी मंत्रीमंडल में अपनी जगह बनाने के लिए एक बार फिर से एनडीए में शामिल हुए हैं. वहीं उन्हें मंत्री पद देने से पहले बीजेपी ने घोसी उपचुनाव में उनका टेस्ट ले रही है. ऐसे में घोसी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की जीत पक्की करने के लिए ओपी राजभर अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं. उन्होंने उसी अंदाज में भासद दिया जिस अंदाज में वो सपा में रहते हुए बीजेपी के खिलाफ बोलते थे लेकिन एनडीए में शामिल होने के बाद उन्होंने सपा पर तीखा वार किया !

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि  ‘जिस तरह से सपा ने धोखा दिया है, उसका ब्याज सहित वह उन्हें लौटाकर अगर सैफई नहीं पहुंचाया तो अपने असली मां-बाप का बेटा नहीं.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा को घमंड था कि ओपी राजभर को खत्म कर देंगे, लेकिन अब खत्म होने की बारी सपा की है.ओम प्रकाश राजभर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यह चुनाव ओम प्रकाश राजभर की साख का चुनाव है. इस चुनाव को दारा सिंह चौहान नहीं ओम प्रकाश राजभर लड़ रहा है.’

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें