Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार के फरमान से बवाल, अब अपनों ने ही दिखाया योगी सरकार को आईना

कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के फैसले के खिलाफ अब बीजेपी की सहयोगी पार्टियों ने ही हल्ला बोल दिया है। योगी सरकार के इस फैसले से विपक्ष तो नाराज है ही अब सहयोगियों ने भी इसके विरोध में सुर तेज किए हैं। जेडीयू और आरएलडी ने साफ कहा है कि यह फैसला उचित नहीं है सरकार को इसे बदलना चाहिए। उधर, इस आदेश के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मुस्लिम शख्स कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग लगाता दिख रहा है।

- Advertisement -

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही सूबे की योगी सरकार ने आदेश दिया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी दुकानदार अपनी दुकान के सामने अपना नाम, दुकान में काम करने वालों का नाम लिखेंगे। इसके पीछे मकसद बताया जा रहा है कि कांवड़ियों की आस्था भंग ना हो लेकिन विपक्ष ने इस कदम को सांप्रदायिक बताया है। कल अखिलेश यादव और मायावती ने हमला बोला था और अब बीजेपी के अपने ही उनके खिलाफ हो गए हैं।

जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा है कि धार्मिक आधार पर इस तरह का भेदभाव उचित नहीं है। कांवड़ यात्रा में हिंदू, मुसलमान और सिख भी बकायदा प्लाऊ लगाकर कांवड़ियों का स्वागत सत्कार करते हैं। बहुत कम देखा गया है कि कोई कम्यूनल दिक्कत पैदा हुई हो। ये जो आदेश है उससे सांप्रदायिक तनाव हो सकता है। इसलिए प्रशासन को इसे रिव्यू करना चाहिए।

वहीं आरएलडी के सांसद चंदन चौहान ने भी इस आदेश की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि हमारे नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह हमेशा जाति और धर्म व्यवस्था के खिलाफत करते रहे हैं. वे नहीं चाहते थे कि समाज जाति और धर्म में बंटे। हम सबको मिलकर ऐसा प्रयास करना चाहिए कि समाज ऐसे न बंटे। जनता समझदार है। जनता कभी नहीं बटेगी। हमारी गंगा जमुना तहजीब है। हमें सबको मिलाकर एक रखना होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें