Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP Weather: उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ, दो दिन बाद बदलेगा मौसम

UP Weather: उत्तर प्रदेश में दिसंबर का महीना जाते-जाते पूस की हाड़ कंपाने वाली ठंड का एहसास करा गया। प्रदेश में पिछले तीन दिनों से सर्द पछुआ हवाओं का प्रकोप जारी है, जिससे गलन और ठिठुरन का माहौल बना हुआ है। मुरादाबाद में घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर मात्र 100 मीटर रह गई है।

- Advertisement -

दो दिन तक जारी रहेगा शीत दिवस का प्रकोप

मंगलवार और बुधवार को उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में सर्द हवाओं की वजह से शीत दिवस यानी कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। खासकर तराई वाले इलाकों में घना कोहरा और कंपाने वाली ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। मौसम विभाग ने ठंड के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है।

बृहस्पतिवार से बदल सकता है मौसम

लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पहाड़ों से आ रही उत्तरी पछुआ हवाएं बृहस्पतिवार तक ठंड को बरकरार रखेंगी। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बृहस्पतिवार से मौसम में बदलाव की उम्मीद है। तेज हवाओं के चलते कोहरा छंटेगा, और धूप धरती तक पहुंचेगी। इससे दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है।

लखनऊ में कोहरा छंटने के आसार

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को दिनभर घना कोहरा और सर्द पछुआ हवाएं छाई रहीं। हालांकि, बुधवार से कोहरा छंटने और तापमान में मामूली बढ़ोतरी की संभावना है।

Also Read: Security In UP On New Year: नववर्ष पर यूपी में सुरक्षा व्यवस्था हुई मजबूत, महिला सुरक्षा और सार्वजनिक स्थलों पर कड़ी निगरानी!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें