Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

17 मेयरों में से 14 के पास बेशुमार दौलत , जाने कितनों के ऊपर दर्ज है मुक़दमे

UP Nikay Chunav :उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 की मतगणना हो चुकी है और नतीजे भी घोषित किए जा चुके हैं. इस निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बम्पर जीत हासिल की है प्रदेश से सभी मेयर की सीटों पर लगभग जीत दर्ज की है !

 

- Advertisement -

 

उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार 17 में से छह सीटों पर महिला मेयर प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। अन्य सीटों पर पुरुषों ने जीत हासिल की है. चलिए आज हम आपको सभी नवनिर्वाचित महापौर के बारे में जानकारी देंगे. उनकी एजुकेशनल , संपत्ति और उनपर दर्ज आपराधिक मामले समेत कई बातें बताने जा रहे हैं.

 

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, 17 नए मेयर्स में 2  फीसदी  इंटर,  9 फीसदी स्नातक और 6 फीसदी नवनिर्वाचित मेयर ने परास्नातक की पढ़ाई की है.

अयोध्या – गिरीश पति त्रिपाठी (परास्नातक)
बरेली -डॉ. उमेश गौतम (स्नातक )
वृन्दावन-मथुरा – विनोद कुमार अग्रवाल(परास्नातक)
मेरठ -हरिकान्‍त अहलूवालिया स्नातक
मुरादाबाद विनोद अग्रवाल इंटर
लखनऊ -सुषमा खर्कवाल (स्नातक )
वाराणसी -अशोक कुमार तिवारी (स्नातक )
शाहजहांपुर -अर्चना सिंह (परास्नातक)
सहारनपुर अजय कुमार (परास्नातक)
अलीगढ़- प्रशांत सिंघल (स्नातक )
आगरा -हेमलता दिवाकर(स्नातक)
कानपुर – प्रमिला पाण्डेय (इंटर)
गाजियाबाद -सुनीता दयाल (स्नातक)
गोरखपुर -डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव (परास्नातक )
झांसी बिहारी लाल आर्य (स्नातक )
प्रयागराज – उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी (स्नातक)
फिरोज़ाबाद – कामिनी राठौर (परास्नातक )

 

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, एक मेयर के पास 25 लाख तक की अचल संपत्ति, एक के पास 25-50 लाख तक, एक अन्य के पास 50 लाख से 1 करोड़ और 14 मेयर्स के पास एक करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी है. वहीं, दो के पास 25 लाख तक की संपत्ति है, जबकि एक के पास पचीस लाख से पचास लाख, पांच के पास पचास लाख से एक करोड़ और नौ प्रत्याशियों के पास एक करोड़ से अधिक की चल संपत्ति है.

 

वही आपराधिक मुकदमों की बात करे तो 2 मेयर के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं, जबकि 15  पर कोई आपराधिक मामले नहीं है.

इसके अलावा इनकी इन सभी नव निर्वाचित सदस्यों की उम्र की बात करें तो एक नवनिर्वाचित मेयर की उम्र 21-35 साल के बीच है. जबकि 2 की उम्र लगभग 36-45,और 7 की उम्र लगभग 46-60 व 7 की उम्र 60 साल से ऊपर है. इन सभी सदस्यों ने अपने अपने वार्ड से जीत दर्ज़ की है !

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें