Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, पुलिस में निकली 52 हजार पद पर भर्ती!

UP Police Recruitment 2023:उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कॉन्‍स्‍टेबल के 52,699 खाली पदों पर कुशल उम्‍मीदवारों की सीधी भर्ती होने जा रही है। 15 जुलाई तक यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना जारी करेगा। इस भर्ती प्रक्रिया को जुलाई 2024 तक सम्पन किया जाएगा है। यूपी पुलिस में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं को राज्य सरकार एक बड़ा सौगात देने जा रही है।

- Advertisement -

 

 

 

 

यूपी पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब इतनी अधिक संख्‍या में सिपाहियों की भर्ती पुलिस विभाग में की जा रही है। लिखित परीक्षा एवं फिजिकल टेस्‍ट आयोजित करने के लिए किसी संस्था के चयन हेतु निविदा 15 जुलाई तक प्रकाशित की जायेगी। संस्था का चयन होते ही लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी जो इस वर्ष के अंत तक आयोजित की जा सकती है। पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने यह बताया कि आने वाले 15 जुलाई तक लिखित परीक्षा और भर्ती से संबंधित सभी कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की निविदा प्रकाशित कर दी जाएगी। संस्था का चयन होने के बाद इस वर्ष के अंत तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

 

 

 

 

 

उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती करने जा रहा है। पहले ये भर्तियां 35,757 पदों पर की जानी थीं। कार्यदायी संस्था का चयन न हो पाने की वजह से बीते दस माह से इस सबंध में कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। पूर्व में ये नियुक्तियां 35,757 पदों पर होने वाली थी, जिसमें भर्तियां कुछ इस प्रकार थी. सिपाही नागरिक पुलिस के 26,210, फायरमैन के 1007 पहले ये भर्तियां 35,757 पदों पर होने वाली थी,

 

 

 

 

 

जिसमें केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने ही निविदा में हिस्सा लिया। जो निविदा के विभिन्न चरणों के कार्यक्रम को सम्पन्न कराती है, बाद में नकल माफिया और सॉल्वर गैंग की परीक्षा में सेंधमारी के डर से नवम्बर में टीसीएस ने अपने हाथ खींच लिए थे। जिसकी वजह से 35,757 रिक्त पदों की नियुक्तियां नहीं हो सकी थी,पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों के मुताबिक अब भर्ती से संबंधित सभी कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की निविदा प्रकाशित कर दी जाएगी

 

 

 

अब इसमें इन पदों पर होगी भर्तियां 41,811 सिपाही नागरिक पुलिस, 8540 सिपाही पीएसी, और 1007 फायरमैन,1341 सिपाही यूपीएसएसएफ। इनका अधियाचन भर्ती बोर्ड को मिला था, जिसका परीक्षण करने के बाद उसे भी शामिल किया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें