Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UPPSC Protest: प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस से तीखी नोकझोंक, माहौल तनावपूर्ण

पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में कराने की मांग को लेकर प्रयागराज में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन अब और तीखा हो चला है। आज यानी गुरुवार को पुलिस के साथ अभ्यर्थियों की तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। आयोग के सामने तीनों रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। छात्र आयोग के बाहर ही धरने पर बैठे हुए हैं। चौथे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है।

- Advertisement -

 

दरअसल, एक समान मूल्यांकन के लिए आयोग ने नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) को लागू कर दिया लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि यह फॉर्मूला काम कैसे करेगा। इसे लेकर छात्रों में रोष है। वे दो दिन की परीक्षा का भी विरोध कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का दो टूक कहना है कि उन्हें नॉर्मलाइजेशन नहीं चाहिए और परीक्षा एक दिन में ही हो।

 

उधर, बैरिकेडिंग के बावजूद छात्रों का आयोग के गेट पर पहुंचना जारी है। पुलिस से नोकझोंके बाद बवाल के बीच हजारों की संख्या में छात्र बैरिकेडिंग लांघकर आयोग के दो नंबर गेट पर पहुंच गए। देशभर से प्रतियोगी छात्र इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए प्रयागराज प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।

 

 

अखिलेश ने फिर साधा भाजपा पर निशाना

इस बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने लिखा, ”इलाहाबाद में एक आंदोलनकारी दिव्यांग छात्रा की बैसाखी पुलिस ले गई है। ये खबर बताती है कि भाजपाई और उनकी सरकार कितनी निर्दयी और संवेदनहीन है। ऐसी सरकार को बने रहने का कोई हक नहीं है। भाजपा घमंड के हिमालय पर चढ़ी हुई है। जो जितनी ऊंचाई पर होता है, उसका पतन भी उतना ही नीचे और तेजी से होता है। दिव्यांग कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें