Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Uttar Pradesh: यूपी में सड़कों के नमूने फेल, 9 जिलों में दर्ज की गई गड़बड़ी, शासन को सौंपी रिपोर्ट

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में सड़कों की गुणवत्ता को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बलरामपुर समेत 9 जिलों से लिए गए सड़कों के नमूने लैब की जांच में फेल हो गए हैं। इन जिलों में कई सड़कों में मानक से कम गुणवत्ता पाए जाने के बाद पीडब्ल्यूडी मुख्यालय ने रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। अब शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश भर में नियमित रूप से नवनिर्मित सड़कों की जांच कराई जाएगी।

- Advertisement -

इन जिलों में सड़कों के नमूने फेल पाए गए हैं:

– बलरामपुर: बुड़ंतापुर अहलादडीह नैकिनिया मार्ग, उतरौला अयोध्या प्रयागराज (एसएच-09), भरोसेगंज बलुआ घाट से प्रानपुर मार्ग, उतरौला पचपेड़वा चंदनपुर मार्ग से मोतिहवा मध्यनगर मार्ग।
– कानपुर नगर: मंधाना गंगा बैराज शुक्लागंज पुरवा मोहनलालगंज मार्ग (एसएच-173), परास कोरिया हरदौली मार्ग, चौबेपुर बेला-जादेपुर धस्सा मार्ग, बेड़ी अलीपुर से गड़रानी मार्ग।
– प्रतापगढ़: लालगंज-मंझनपुर-मऊ मार्ग, लालगोपालगंज से मानिकपुर मार्ग, बढ़हुआ से पूरे कंधई ननौती पेडरिया मार्ग, अजगरा-बहुचरा संपर्क मार्ग।
– मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर थाना भवन मार्ग, कैराना खतौली मोरना मार्ग, लालूखेड़ी बिरालसी बलवाखेड़ी मार्ग, बरला बसेड़ा मार्ग।
– आजमगढ़: आजमगढ़ बिलरियागंज रौनापार मार्ग, लखनऊ-बलिया मार्ग, बिलरियागंज महाराजगंज से फुलहेरहा मार्ग, मंगरावां से उमरी गनेशपुर यादव बस्ती संपर्क मार्ग।
– बदायूं: शाहबाद बिसौली कठला गंगाघाट मार्ग, बिनावर बिलहत तुगलापुर मूसाझाग मार्ग, मुड़िया मोहकमपुर संपर्क मार्ग, गदनपुरा से ढकपुरा लदपुरा से सहसवान तकिया मार्ग।
– जालौन: उरई में एट बंगरा-भीखेपुर मार्ग, उरई से मुहना तक मार्ग, परेछा संपर्क मार्ग, भेप्ता संपर्क मार्ग।
– बस्ती: लकड़मंडी मखौड़ा से मार्ग से स्वामी नारायन छपिया मार्ग, टिनिच कप्तानगंज मार्ग, छावनी से रजवापुर मार्ग, महसो चमड़ा फैक्टरी से शुभमनगर मार्ग।
– गाजीपुर: सैदपुर चिरेयाकोट मार्ग, गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग, सैदपुर से ककरही मार्ग, देवचंदपुर महुलिया मार्ग।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 नवंबर को एक समीक्षा बैठक में सभी जिलों में सड़कों की जांच करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद हरदोई में सड़कों के नमूने फेल होने के बाद 16 अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट का परीक्षण किया जा रहा है और संबंधित अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए फाइल उच्चस्तर पर भेजी जाएगी।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें