Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Ayodhya Rape Case: अयोध्या दुष्कर्म केस में नया खुलासा, खुलने लगीं एक-एक कड़ियां !

अयोध्या दुष्कर्म केस जहां दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है तो वहीँ, इस मामले में अब धीरे-धीरे सभी कड़िया खुल रही हैं। आपको बता दे, 12 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को, आरोपी पक्ष कई दिन से बरगलाने की कोशिश कर रहा था। निषाद समाज के अन्य लोगों के माध्यम से मामले में समझौता करने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन भी दिए जा रहे थे। लेकिन अब पुलिस की जांच व परिजनों के बयानों में एक-एक कड़ियां खुल कर सामने आ रही हैं। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में भदरसा में बालिका से दुष्कर्म के साथ सपा नेता पर दूसरे आरोपी राजू को संरक्षण देने का भी आरोप है। अब आगे बढ़ने से पहले आपको बता दे, की मामला आखिर है क्या ? मूलरूप से सीतापुर निवासी राजू ढाई महीने पहले खेत में काम कर रही 12 वर्षीय बालिका को बेकरी में काम करने के लिए ले गया था। दर्ज FIR के अनुसार पहले सपा नेता मोईद खान ने उसके साथ दुष्कर्म किया। ये है मामला अब… राजू ने पीड़िता का वीडियो बनाया और फिर बालिका को ब्लैकमेल करके उसने भी दुष्कर्म किया। जब बालिका की तबीयत बिगड़ने पर मामला उजागर हुआ तो आरोपी पक्ष के लोग परिजनों को तरह-तरह से बरगलाने की कोशिश कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, राजू घटना के बाद से ही सीतापुर में ही छिपा था।

- Advertisement -

इस मामले पर सुलह-समझौता की कोशिशें नाकाम होने पर मुकदमा दर्ज हुआ तो अब एक-एक कड़ियां खुलकर सामने आ रही हैं। लेकिन, पुलिस इस मामले में अभी खुलकर कुछ बोलने से कतरा रही है। थानाध्यक्ष पूराकलंदर देवेंद्र सिंह ने बताया कि विवेचना के फिलहाल तथ्यों की जानकारी किसी को नहीं दी जा सकती। लगातार कई दिन से चल रही कार्रवाइयों के बीच पहली बार आरोपी सपा नेता मोईद खान का परिवार भी सामने आया है। उन्होंने एक मीडिया चैनल पर अपना पक्ष रखा और कार्रवाइयों को राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता व एकतरफा बताया। उनके परिवार के आफताब की पत्नी ने कहा कि डीएनए टेस्ट अवश्य होना चाहिए। यह नाजायज व सरासर गलत हो रहा है। एकतरफा न्यूज दिखाकर बात को इतना बढ़ा दिया गया है। उधर राजू ने थाने में ये बयान दिया है कि मोईद खान की इस मामले में कोई गलती नहीं है। उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि वह बेकरी में काम करता है। सपा का टैग इनके ऊपर लगा है, इसलिए राजनीति हो रही है। बेकरी में काम करने के अलावा उनका राजू से कोई वास्ता नहीं था। अब इस पर मोईद खान के भाई अब्दुल इकरार खान ने आगे आकर कहा कि जो हो रहा है वो केवल राजनीति के कारण हो रहा है।

यहां से बीजेपी चेयरमैन, लोकसभा सीट सब हार गई, उसी का बदला लिया जा रहा है। जांच करवाइए, अगर दोषी हैं तो कार्रवाई हो, लेकिन दोषी नहीं हैं तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो। वह खुद S O के बुलाने पर थाने गए थे। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अब जिला महिला अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म पीड़िता को संसाधनों के अभाव में अग्रिम इलाज के लिए केजीएमयू रेफर कर दिया गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एंबुलेंस से CMO डॉ. संजय जैन पीड़िता को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं। जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं, भदरसा दुष्कर्म कांड की पीड़िता के गर्भ में 12 सप्ताह का भ्रूण पल रहा है। शारीरिक व मानसिक रूप से इसके लिए अक्षम होने के कारण उसका प्रसव भी संभव नहीं है। दूसरा विकल्प गर्भपात का है लेकिन दोनों स्थितियों में पीड़िता की जान को खतरा बताया जा रहा है। जिला महिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक और जोखिमपूर्ण इलाज के लिए संसाधन पर्याप्त नहीं हैं। इसे लेकर सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बीते सोमवार को महिला अस्पताल की CMS डॉ. विभा कुमार, अधीक्षक डॉ. आशाराम व अन्य विशेषज्ञों के साथ बैठक की। वार्ता के दौरान बालिका को लखनऊ रेफर करने का निर्णय लिया गया। बाल कल्याण समिति ने भी

इसमें अपनी सहमति दी तो बीते सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे बालिका को कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ रेफर कर दिया गया है। अधीक्षक डॉ. आशाराम ने बताया कि बालिका के साथ एंबुलेंस में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रवाना हुई है, जो रास्ते में बालिका की देखभाल करेगी। अब इस मामले पर आगे क्या जोगा ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा. फिलहाल जिस तरह से ये मामला दिन पर पेचीदा होते दिख रहा है ऐसा लगता है कि इस मामले अभी और भी कई कड़ियाँ सामने आना बाकि हैं…. आपको इस पूरे प्रकरण पर क्या लगता है कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताये।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें