Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

राजस्थान से रवाना हुआ श्रीराम स्तंभ,इस पर लिखे हैं रामायण के प्रसंग !

अयोध्या से रामेश्वरम तक लगने वाले राम स्तंभ का पहला स्तंभ आज अयोध्या पहुंच गया है। शनिवार को राजस्थान के माउंट आबू से रामनगरी के लिए रवाना हुआ था। 1200 Km दूरी तय करके अयोध्या पहुंचे स्तंभ का पूजन करके स्वागत किया गया।अयोध्या से रामेश्वरम तक यानी करीब 2500 किमी में 290 श्रीराम स्तंभ लगाए जाएंगे। पहला स्तंभ वन गमन के पहले पड़ाव यानी अयोध्या में मणि पर्वत पर लगाया जाएगा। श्री राम के वन राम स्तंभ 15 फिट का है और चौड़ाई 4 फिट की है।

- Advertisement -

 

मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के मुताबिक विहिप संरक्षक अशोक सिंहल के जन्मोत्सव पर अशोक सिंहल फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर में 27 सितंबर से चल रहा है।शिविर का समापन एक अक्टूबर को होगा, जिसमें संत धर्माचार्यों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और लाभान्वित दिव्यांग उपस्थित रहेंगे। करीब 500 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, सुनने वाली कान की मशीन के अलावा कृत्रिम अंग लगाए और दिए जाएंगे

 

एक अक्टूबर को शिविर समापन के पूर्व दोपहर 12 बजे अशोक सिंहल फाउंडेशन द्वारा संतधर्माचार्यो और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय सहित विशिष्ट जनों की विशेष उपस्थिति में श्रीराम स्तम्भ का भी अयोध्या धाम पहुंचने पर कारसेकपुरम् में पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद स्तम्भ को मणिपर्वत के प्रांगण में स्थापित कर श्रीराम वन गमन मार्ग पर लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पिंकसैंड स्टोन्स से निर्मित स्तम्भ शनिवार को दोपहर बाद राजस्थान से एक बड़े सुसज्जित ट्रक में रखकर और श्रमिकों के साथ रवाना हो गया। स्तम्भ की ऊंचाई 15 फीट तथा चौड़ाई तीन से चार फीट है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें