Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

10 साल बाद जिसे पति समझकर घर लाई महिला वो कोई और निकला, ऐसे खुला राज!

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला का 10 साल पहले पति खो गया था. जिला अस्पताल में शुक्रवार (28 जुलाई) को उसे एक मानसिक विक्षिप्त (पागल) दिखाई दिया, तो वो फूट-फूट कर रोने लगी. उसने तुरंत अपने बेटे से कहा कि एक कुर्ता ले आओ, पापा मिल गए. महिला जिसे अपना पति मानकर महिला भावुक हो गई थी !

- Advertisement -

वह जिसे अपना पति समझकर घर ले आई थी, वो तो कोई और ही निकला. फिलहाल, जब से महिला को पता चला कि वह शख्स उसका पति नहीं है। वह उदास हो गई। हालांकि, उम्मीद नहीं छोड़ी। कहा कि उसे अभी अपना पति वापस मिलने की उम्मीद है।शुक्रवार को अचानक उसने जिला अस्पताल के पास भिखारी जैसे दिख रहे राहुल को देखा। उसको लगा कि वह उसका लापता पति मोतीचंद है। वह उसे घर ले आईं। नहला कर तैयार किया। बाल कटवाए। शेविंग करवाई। हालांकि, कुछ ही घंटे बाद पूरा मामला पलट गया।

 

 

 

 

दरअसल, शनिवार को सोशल मीडिया में बलिया का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक महिला सड़क किनारे भिखारी से नजर आने वाले शख्स को दुलार रही है। कभी वह हाथों से उसके बाल ठीक करती है तो कभी उससे पूछती है कि आप कैसे हैं? जानकी देवी नाम की इस महिला का पति मोतीचंद वर्मा 10 साल पहले लापता हो गया था।

बता दें कि शुक्रवार (28 जुलाई) को अस्पताल के बाहर मानसिक रूप से विक्षिप्त नजर आ रहे राहुल की बाल और दाढ़ी बेतरतीब ढंग से बढ़ी हुई थी. वो अस्पताल के बाहर मैले-कुचैले कपड़े पहने बैठा हुआ था. जानकी ने उसे अपना पति मोतीचंद समझ लिया था. राहुल के चेहरे से धोखा खाते हुए वह उसको देखकर भावुक हो गई थी. वह उसके बाल संवारते, शरीर को साफ करती हुई नजर आ रही थी. महिला इस दौरान रोते बिलखते हुए स्थानीय बोली में कहती नजर आ रही थी कि 10 साल पहले लापता हो गए थे. इतने दिनों से कहां थे? क्यों चले गए थे? जैसे सवाल एक साथ पूछती नजर रही थी. हालांकि, वह शख्स कुछ भी बोल नहीं रहा था, गुमसुम ही बैठा हुआ था.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें