Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी देवबंद: 2024 चुनाव से पहले दारुल उलूम के मौलाना अबुल कासिम नौमानी ने जारी किया फरमान !

LUCKNOW : मदरसा दारुल उलूम ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। विश्व भर में प्रसिद्ध इस्लामी तालीम के लिए दारुल उलूम के उलमा ने सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मिलने और उनका स्वागत करने से मना कर दिया है। आपको बता दें कि, 2024 लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन देश की सियासत अभी से ही गरमा चुकी है। सभी राजनीतिक दल अपने वोटरों को साधने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। 

- Advertisement -

दरअसल, यूपी के देवबंद में स्थित मदरसा दारुल उलूम में देश से लाखों -करोड़ों की तादाद में मुसलमान बच्चे इस्लामी तालीम (दीनी तालीम) हासिल करने आते हैं। आज 14 फ़रवरी को दारुल उलूम की तरफ से एक फरमान जारी किया गया है, जिसका सम्मान देश का हर मुसलमान करता है। जैसे ही चुनाव नज़दीक आता है तो हर पार्टी के नेता दारुल उलूम के उलमा को लुभाने के लिए देवबंद का चक्कर काटना शुरू कर देते हैं।

 

 

दारुल उलूम के मौलाना अबुल कासिम नौमानी ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान बताया कि अब किसी भी राजनीतिक पार्टियों का समर्थन नहीं किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ साल पहले एक दल के सुप्रीमो यहां पर आए थे और उनके साथ आए एक स्थानीय नेता ने पूर्व मोहतमिम का हाथ पार्टी सुप्रीमो के सर पर रखवा दिया था, जिसके बाद बाहर जाकर गलत अफ़वाएं फैलाई गईं। इसी कारण से अब निर्णय लिया गया है कि हम चुनाव में किसी भी पार्टी के नेता से नहीं मिलेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें