Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बीजेपी के दारा सिंह और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह में टक्कर , मुस्लिम-यादव वोटर्स के साथ हुआ खेल !

मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 49.50% वोटिंग हो चुकी है। इस बीच शाम चार बजे मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। हालांकि, झमाझम बारिश के बीच भी मतदाताओं ने अपना डाला। शाम 6 बजे तक मतदान होना है। घोसी के स्थानी सपा नेताओ ने आरोप लगाया और कहा , ”BJP के इशारे पर प्रशासनिक अफसर सपा के वोटरों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। प्रशासन के लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं।” वहीं, सपा ने पुलिस पर वोटर्स और कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया।

- Advertisement -

 

उधर, सोशल मीडिया पर खुद को सपा नेत्री बताते हुए ज्योति यादव नाम के प्रोफाइल से मऊ डीएम अरुण कुमार को धमकी दी गई। इस पर प्रशासन ने FIR दर्ज करवाई है। इसके अलावा मुस्लिम मतदाताओं का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे आरोप लगा रहे हैं कि उनको वोट डालने से रोका जा रहा है। सपा ने भी सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट किया है। स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया है कि घोसी उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप फोर्स लगाई गई है

घोसी विधानसभा में लगभग 430394 है व् मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इन 10 प्रत्याशियों में सबसे अहम नाम पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का है। पिछले साल विधानसभा चुनाव 2022 में इसी विधानसभा सीट से दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे थे और भाजपा के विजय राजभर को हराकर जीत हासिल की थी। हालांकि एक साल के भीतरी उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद यह सीट रिक्त हो गई और चुनाव आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी !

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें