Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Muzaffarnagar में यूट्यूबर फरमानी नाज़ के चचेरे भाई की हत्या!

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव में खेत से लौट रहे युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। देर शाम हुए हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक युवक यूट्यूबर फरमानी नाज़ का चचेरा भाई बताया जा रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर माफी निवासी 20 वर्षीय खुर्शीद पुत्र वली हसन शनिवार देर शाम खाना खाकर खेत की और टहलने के लिए गया था। वह खेत से घर की ओर लौट रहा था।

- Advertisement -

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बदमाश मौका-ए-वारदात से फरार हो गए। जैसे ही इस हत्याकांड की सूचना रतनपुरी पुलिस को मिली तो पुलिस दब-बल के साथ मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ये वारदात मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी की है।

 

 

गंभीर घायल अवस्‍था में खुर्शीद ने अपने मोबाईल से घर पर फोन किया था। परिजन उसे सीएचसी खतौली लेकर पहुंचे थे, जहां च‍िकित्‍सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की। देहाती सिंगर और मशहूर यूट्यूबर फरमानी नाज खुर्शीद की रिश्ते में चचेरी बहन लगती हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है। मृतक खुर्शीद अविवाहित था और भी लोग पांच भाई तीन बहन हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है। सीओ बुढ़ाना हिमांशु गौरव ने बताया कि हत्‍यारोपियों की तलाश में तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं, पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें