Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के साथ- साथ बीजेपी पर बोला हमला, बोले ‘सेटिंग करने में BJP माहिर !

लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनितीक दल अपने प्रचार प्रसार में जुट गए है । इसी बीच सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बयान अब एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर एक इंटरव्यू में हमला बोलते हुए कहा’ कि अखिलेश यादव दिन में भाजपा के खिलाफ बोलते हैं, रात में गुलदस्ता लेकर मोदी -योगी से मुलाकात करते है। आगे उन्होंने कहां कि यही कारण कि ईडी और सीबीआई अखिलेश के यहां नहीं जा रहे हैं। लगभग 8 महीनों से लगातार मंत्री बनाने को लेकर कई पार्टियों के नेता तंज कस रहे हैं, वहीं अब तक मंत्री पद नहीं मिला तो ओमप्रकाश राजभर के भी सुर बदलते नजर आ रहे हैं। कभी कभी तो दबी जुबानी अपना दर्द भी बयां कर देते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने बयान के जरिए ऐसा ही कुछ संदेश दिया है।

- Advertisement -

 

सेटिंग करने में बीजेपी तो माहिर है..

दरअसल,बीते दिनों को एक न्यूज चैनल पर शो के दौरान उनसे जब पूछा गया कि आपकी चुनाव के समय सेटिंग बढ़िया हो जाती है, क्या भारतीय जनता पार्टी सेटिंग बेहतर करती है? इस सवाल के जवाब में सुभासपा अध्यक्ष ने कहा, ‘आज की राजनीति में सेटिंग करने में भाजपा तो माहिर है ही। लेकिन हम भी किसी से कम थोड़े हैं। लेकिन बीजेपी सेटिंग करने में हम से बेहतर है। उनके पास सत्ता है, ताकत है, उनके पास संसाधन है और सबकुछ है उनके पास। सुभासपा प्रमुख ने कहा, ‘हमारे पास क्या है. बीजेपी अपने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है. आज भी 46 पार्टियों का गठबंधन है अगर 45 पार्टियों को हटा दीजिए तो बीजेपी कहां खड़ी होगी. यूपी में संजय निषादी की निषाद पार्टी, अपना दल और ओम प्रकाश राजभर को हटा दीजिए. इसी वजह से हम कर रहे हैं कि छोटी पार्टियां जीत नहीं सकती हैं लेकिन किसी को हरा देती है.’

 

 

राजभर गरीबों के दम पर बोलता है.
राजभर ने कहा कि मैं, ‘उसका प्रमाण आपको दिखा दूं। हम 2017 में बीजेपी के पास थे. बीजेपी 325 सीट जीती थी. हम हट गए तो 264 पर आ गई. हम समाजवादी पार्टी के साथ गए तो उसके पास 47 सीटें थीं. 47 से हमने सपा को 125 पर पहुंचा दिया है. अबंडेकर नगर, गाजीपुर, बलिया, मऊ और बस्ती जैसे जिलों में मिलाकर केवल तीन सीटें बीजेपी जीत पाई है। कई जिलों में बीजेपी के खाते ही नहीं खुले हैं.’ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘ये राजभर उन गरीबों के दम पर बोलता है अपने दम पर नहीं बोलता है जिसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और नौकरी के लिए जागृत किया. अब उनको कहा है कि राजनीतिक पॉवर मार्टर की होती है। आपकी सारी समस्या का निदान करने के लिए बाबा साहेब ने बात कही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें