Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP: राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के बीच सपा को एक और बड़ा झटका…..

समाजवादी पार्टी को राज्यसभा चुनाव में एक बड़ा झटका लगा है। सपा विधायक मनोज पांडेय के साथ पार्टी के अन्य तीन विधायक पार्टी से बागी हो गए हैं। मनोज पांडेय ने अपने मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया  विधायक ने अपना इस्तीफा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को भेज दिया है। विधायक मनोज पांडेय ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को पत्र में लिखा कि मैं विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे रहा हूँ। मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए।

- Advertisement -

 

गौरीगंज अमेठी से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह,फैज़ाबाद जनपद से अभय सिंह और अम्बेडकरनगर से विधायक राकेश पांडेय एक ही गाड़ी में मतदान करने सदन पहुंचे। आपको बताते चलें कि सपा के ये तीनों विधायकों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे।

 

 

समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह पार्टी के दोनों मीटिंग में नहीं शामिल हुए थे। उन्होंने तभी ही पार्टी से बागी रुख अख्तियार कर लिया था। सपा के ये तीनों विधायक भारतीय जनता पार्टी के हक़ में वोट कर सकते हैं। आपको बता दें कि सपा विधायक राकेश पांडेय के सांसद बेटे रितेश पांडेय दो दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हो गये है।

 

 

बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया से बात करके बताया कि बीजेपी के राज्यसभा चुनाव में आठ उम्मीदवार हैं,जो जीत कर सभी उम्मीदवार राज्यसभा जाने वाले हैं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि जिनको हारने का डर है वे सुबह से ही बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं ,उन्होंने कहा कि आरोप लगाने से पहले देख ले कि आपके घर के लोग क्यों आपको छोड़कर जाना चाहते हैं ?उन्होंने अखिलेश यादव को कहा कि उनको सिर्फ बहाना बनाने की आदत लग चुकी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें